Corona Vaccination: डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की हो चुकी है शुरुआत, जानें अब तक किस राज्य में हुआ कितना टीकाकरण?
डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 2 नवंबर से चुकी है और फिलहाल प्रतिदिन लाखों लोग वैकसीन ले रहे हैं. अब तक देश भर में 1,07,70,46,116 यानी 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है.

Corona Vaccination: केंद्र सरकार कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में और तेज़ी लाने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि सरकार की तरफ से सभी को कोविड का टीका देने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन और वैक्सीन की दूसरी डोज पर हमें फोकस करना चाहिए. पीएम ने कहा कि टीकाकरण को बढ़ाने के लिए खंड, जिला और राज्यस्तर पर टीमों का गठन करें. इनमें से जो भी टीम ज्यादा वैक्सीनेशन करें, उनके नाम राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर घोषित किए जाएं.
गौरतलब है कि डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 2 नवंबर से चुकी है और फिलहाल प्रतिदिन लाखों लोग वैकसीन ले रहे हैं. अब तक देश भर में 1,07,70,46,116 यानी 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है. आइये जानते हैं अब तक बिहार, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कितना टीकाकरण हो चुका है...
बिहार
पहली डोज़- 5,02,05,169
दूसरी डोज़- 1,88,25,998
टोटल डोज़- 6,90,31,167
उत्तर प्रदेश
पहली डोज़- 9,89,99,352
दूसरी डोज़- 3,37,25,151
टोटल डोज़- 13,27,24,503
उत्तराखंड
पहली डोज़- 74,85,849
दूसरी डोज़- 39,93,748
टोटल डोज़- 1,14,79,597
हरियाणा
पहली डोज़- 1,78,10,822
दूसरी डोज़- 82,09,258
टोटल डोज़- 2,60,20,080
पंजाब
पहली डोज़- 1,59,93,648
दूसरी डोज़- 63,15,304
टोटल डोज़- 2,23,08,952
मध्य प्रदेश
पहली डोज़- 4,99,58,814
दूसरी डोज़- 2,13,81,544
टोटल डोज़- 7,13,40,358
छत्तीसगढ़
पहली डोज़- 1,49,20,496
दूसरी डोज़- 74,79,851
टोटल डोज़- 2,24,00,347
झारखंड
पहली डोज़- 1,51,51,819
दूसरी डोज़- 57,94,783
टोटल डोज़- 2,09,46,602
आपको बता दें कि कई राज्यों ने डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की मांग की थी. खासतौर पर उनके लिए, जो किन्हीं कारणों से वैक्सीन सेंटर नहीं पहुंच सकते हैं. जिस पर विचार करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की शुरुआत की है.
इसे भी पढ़ेंः
Coronavirus: विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी, यूरोप में फरवरी तक कोरोना से और 5 लाख लोगों की हो सकती है मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

