Corona Vaccination: हरियाणा सरकार के आदेश का हो रहा असर, वैक्सीन लगवाने वालों की लगी लंबी-लंबी लाइनें
हरियाणा सरकार ने गाइडलाइन जारी कि है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें शॉपिंग मॉल, स्कूल और सरकारी संस्थानों में 1 जनवरी से एंट्री नहीं दी जाएगी. ऐसे में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं.
![Corona Vaccination: हरियाणा सरकार के आदेश का हो रहा असर, वैक्सीन लगवाने वालों की लगी लंबी-लंबी लाइनें Corona Vaccination: Long lines of people for corona vaccination in rohtak haryana ann Corona Vaccination: हरियाणा सरकार के आदेश का हो रहा असर, वैक्सीन लगवाने वालों की लगी लंबी-लंबी लाइनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/396722b0c7f762b44ff605b2e64b38a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Vaccination: कोरोनावायरस और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन लेकर सरकार द्वारा दी गई चेतावनी का असर हरियाणा में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि रोहतक के सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है. सरकार ने गाइडलाइन जारी कि है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें दुकान-शॉपिंग मॉल, स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थानों में 1 जनवरी से एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके बाद वैक्सीन की डोज लेने के लिए लोग उमड़ पड़े हैं.
रोहतक के सिविल सर्जन जेएस पुनिया का कहना है कि वैक्सीन ही वायरस से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है. जेएस पुनिया ने खुद वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि कोरोना और ओमिक्रॉन से वैक्सीन के माध्यम से ही बचा जा सकता है. इसलिए वैक्सीन की डोज का जो गैप आ गया था, वह अब फिर से पूरा होने की उम्मीद जगने लगी है. यह कहीं ना कहीं सरकार द्वारा दी गई चेतावनी का ही नतीजा है.
वायरस से लड़ने के लिए उन्होंने सभी व्यवस्थाएं पूरी: जेएस पुनिया
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी वायरस से लड़ने के लिए उन्होंने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर रखी हैं. उनके पास पर्याप्त मात्रा में बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू तथा ऑक्सीजन उपलब्ध है. यही नहीं डॉक्टरों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन फिर भी वे लोगों से अपील करते हैं कि मास्क, सोशल डिस्टेंस और वैक्सीन से ही वायरस से बचाव हो सकता है.
वैक्सीन नहीं लेने वालों को कई जगहों पर नहीं मिलेगी एंट्री
इस बीच ओमिक्रॉन वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में भी इस वायरस के कई केस सामने आए हैं. इन्हें रोकने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा साधन है, लेकिन लोगों में वैक्सीन को लेकर के लापरवाही सामने आ रही थी. इसे देखते हुए सरकार ने ये ऐलान कर दिया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की डोज नहीं ली है, उन्हें अब स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, दुकान, शॉपिंग मॉल, बसों और सरकारी संस्थानों में 1 जनवरी से एंट्री नहीं मिलेगी. इस चेतावनी का असर रंग लाने लगा है और महिलाएं हो या पुरुष, सभी अब वैक्सीन की डोज लेने की जल्दी में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Haryana में Manohar Lal Khattar की कैबिनेट का हुआ विस्तार, इन नेताओं को मिली मंत्रिमंडल में जगह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)