(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Vaccine for Children: दिल्ली, बिहार, राजस्थान समेत इन राज्यों के करोड़ों बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी
Corona Vaccine for Children: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को 15 से 18 साल तक के बच्चों को देने की अनुमति दे दी है.
Corona Vaccine for Children: कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए भारत में वैक्सीनेशन का काम बहुत तेजी से हो रहा है. वहीं इस बीच इसको लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल अब देश में बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को 15 से 18 साल तक के बच्चों को देने की अनुमति दे दी है. इसके मंजूरी के बाद यूपी, बिहार, राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में करोड़ों बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. 3 जनवरी 2022 से बच्चों को वैक्सीन देने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
वैक्सीन ट्रायल को तीन भागों में बांटा
भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का बच्चों में फेज-2 और 3 का ट्रायल हुआ था और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इसे बच्चों में देने की सिफारिश की थी. वैक्सीन ट्रायल को तीन आयु वर्ग में बांटा गया था दो से छह, छह से 12 और 15 से 18 साल. कोवैक्सीन पहले से टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल है और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है. 15-18 साल में आठ करोड़ बच्चे शामिल हैं. वहीं 60 वर्ष से ज्यादा की आयु में 11 करोड़ लोग हैं. जबकि तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, जिन्हें कोरोना की बूस्टर डोज दी जाएगी.
12 से 18 साल उम्र के बच्चों की राज्यवार संख्या
बिहार में 1,57,61,450 (1.57 करोड़) बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
मध्य प्रदेश में 1,11,63,198 (1.11 करोड़) बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.
दिल्ली में 23,26,900 (23 लाख) बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
पंजाब में 38,44,625 (38 लाख) बच्चों को वैक्सीन लगेगी.
राजस्थान में 1,10,55,424 (1.10 करोड़) बच्चों का वैक्सीनेशन होगा.
झारखंड में 51,17,050 (51 लाख) बच्चों को कोरोना का टीका लगेगा.
छत्तीसगढ़ में 38,22,258 (38 लाख) बच्चे वैक्सीनेटेड होंगे.
ये भी पढ़ें
Omicron Cases in Rajasthan: राजस्थान में ओमिक्रोन के 21 नए मामले, जानें राज्य में अब तक कितने केस मिले
Jaipur News: विदेश से ट्रिमर में छुपा कर ला रहा था 25 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट ऐसे हुआ खुलासा