Vaccine for Childrens: देश-दुनिया में लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन, दवाई और बुस्टर शॉट्स को लेकर काम जारी है. इसी क्रम में एक अच्छी ख़बर सामने आई है. दरअसल अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने 12 साल के ऊपर के लोगों के लिए कोरोना पिल (गोली) को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद भारत में भी 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों की लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं. आइए जानते हैं कि अगर मंजूरी मिली तो 2011 की जनगणना के हिसाब से भारत के अलग-अलग राज्यों में 12 साल की उम्र के कितने बच्चें हैं, जिन्हें कोरोना खुराक देने की जरूरत पड़ेगी.


जानें, 2011 की जनगणना के हिसाब से भारत के इन राज्यों में 12 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों की संख्या कितनी है.



  • बिहार- 1,57,61,450 (1.57 करोड़)

  • मध्य प्रदेश- 1,11,63,198 (1.11 करोड़)

  • दिल्ली- 23,26,900 (23 लाख)

  • पंजाब- 38,44,625 (38 लाख)

  • राजस्थान- 1,10,55,424 (1.10 करोड़)

  • झारखंड- 51,17,050 (51 लाख)

  • छत्तीसगढ़- 38,22,258 (38 लाख)


आपको बता दें कि कोरोना गोली 12 साल और उससे अधिक उम्र के हाई रिस्कवाले लोगों को दी जा सकने वाली पहली गोली है. लेकिन इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि यह बच्चों के लिए सुरक्षित है या नहीं? लेकिन कहीं न कहीं इसे मंजूरी मिलने से उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में अगर ये सुरक्षित और प्रभावशाली रहता है तो इसका इस्तेमाल 12 से अधिक उम्र के लोगों के लिए किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: बंटवारे के समय पाकिस्तान से हिंदुस्तान आए शरणार्थियों को मिलेगा संपत्ति का मालिकाना हक, DDA दे रहा है मौका


NPS: आपको भी बुढ़ापे में हर महीने चाहिए पैसा तो आज ही इस सरकारी स्कीम में शुरू कर दें निवेश, मिलेगा बड़ा फायदा...