Corona Vaccine: दुनिया में कोरोना महामारी एक बार फिर कहर ढा रही है. नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के साये के बीच एक बार फिर तमाम देशों में चिंताएं फिर से उभर आई हैं. वहीं भारत में भी ओमिक्रॉन के केस धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. इस बीच भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में एक कदम आगे बढ़ते हुए 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया है. वहीं अब केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर भी जानकारी साझा की गई है. 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन के लिए 1 जनवरी से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो जाएगी.


स्कूल आईडी कार्ड से भी रजिस्ट्रेशन संभव


वहीं केंद्र सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन के लिए पहचान पत्रों में स्कूल आईडी कार्ड को भी शामिल किया गया है. सरकार का मानना है कि कई बच्चों के पास आधार और पैन कार्ड जैसे पहचान पत्र नहीं होने की संभावना है. ऐसे में स्कूल के परिचय पत्र को रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.


बच्चों को लगाई जाएगी कोवैक्सीन


हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने तीन जनवरी से देश में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का ऐलान किया था. कोवैक्सीन को बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. ट्रायल्स के दौरान कोवैक्सीन ने बच्चों में इम्यून सिस्टम को काफी मजबूत बनाने में सहयोग किया. इस ग्रुप में सात से आठ करोड़ के बीच वैक्सीनेशन की संभावना जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Kumbhalgarh Hot Air Balloon: राजसमंद में हॉट एयर बैलून की शुरुआत, सिर्फ इतने रुपये में हवा में उड़ते हुए ले सकेंगे जंगल और झीलों का आनंद


UP Election 2022: सपा नेता का दावा- सुबह 4 बजे सोकर उठते हैं अखिलेश यादव, CM योगी पर किया पलटवार