Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना वायरस के हल्के लक्षण या फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों लिए सरकार एक बार फिर होम आइसोलेशन प्रोग्राम को और बढ़ाने की तैयारी कर रही है. यहीं नहीं अगले तीन महीनों के लिए एक दिन में लगभग 1,200 नए मामलों से निपटने के लिए प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर को इसमें लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया था कि विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हम तीसरी लहर को संभावना को देखते हुए इससे निपटने क लिए होम आइसोलेशन की जरूरत पड़ेगी और लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद हमने इसे बढ़ाने का फैसला लिया है.


23 दिसंबर को होम आइसोलेशन कार्यक्रम की समीक्षा करेगी सरकार


सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम 23 दिसंबर को होम आइसोलेशन कार्यक्रम की समीक्षा करने जा रहे हैं. दिल्ली सरकार सार्वजनिक स्थानों पर इस अभियान को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. हालांकि ऑक्सीजन से लैस अस्पताल में बेड की पर्याप्त संख्या की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना मरीजों के मैनेजमेंट के लिए सर्वस प्रोवाइडरों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए टेंडर निकाला जा रहा है. जिसका अनुमानित लागत तीन महीने के लिए लगभग 2.5 करोड़ रुपये है.


सहयोग नहीं करने वाले मरीजों को भेजा जाएगा कोविड केंद्र


कोरोना वायरस के हल्के लक्षण वालों को ये एजेंसी कॉल करेगी और फिर उन्हें जरूरत की चीजों को मुहैया कराएगी. साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वालों मरीजों से मिलकर उनकी सेहत की जानकारी लेगी और उसका रिकॉर्ड तैयार करेगी. 100 डिग्री से ज्यादा बुखार या 94% से नीचे ऑक्सीजन वाले मरीजों की अलग सूची बनाई जाएगी. यदि कुछ मरीज सहयोग नहीं करते हैं, तो ऐसे मरीजों को कोविड केंद्रों में भेजा जाएगा. साथ ही अगर किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ जाती है तो तुरंत सूचना दी जाएगी.


आपको बता दें कि दिल्ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 557 हो गई है, जिसमें 64 को होम आइसोलेशन में रखा गया है. दिल्ली सरकार कोविड से ठीक हुए मरीजों को होम आइसोलेशन में मुफ्त ऑक्सीमीटर मुहैया कराती है और हर दिन लगभग 10 ऑक्सीमीटर बांटे जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Omicron Varinat: कितना खतरनाक है ओमिक्रोन, क्या है लक्षण और कैसे करें इस महामारी से बचाव? जानें रणदीप गुलेरिया का जवाब


Parliament Session 2021: राज्यसभा और लोकसभा की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित, इस सत्र के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड समझिए