(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना ने बजाई खतरे की घंटी! एक दिन में 1100 से ज्यादा नए केस
Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1149 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं कोरोना से संक्रमिक एक मरीज की मौत हुई है. साथ ही बुधवार को 677 मरीज ठीक हो गए हैं.
Delhi Corona Cases Update 12 April: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1149 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं कोरोना से संक्रमिक एक मरीज की मौत हुई है. मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. साथ ही बुधवार को 677 मरीज ठीक हो गए हैं. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3347 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश की राजधानी में बुधवार को कोरोना के कुल 4827 टेस्ट किए गए. इसमें से 1149 लोग पॉजिटिव पाए गए. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 23.8 प्रतिशत दर्ज की गई.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना मामलों की संख्या 2017250 पहुंच गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 26546 है. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 980 नए मामले सामने आए थे. सकारात्मकता दर 25.98 प्रतिशत दर्ज की गई थी. मंगलवार को कुल 3772 कोरोना टेस्ट किए गए थे. दो लोगों की मौत भी हुई था, उनमें से एक की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं था.
'दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका'
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले आने वाले दिनों में बढ़ने की आशंका है, क्योंकि शहर घनी आबादी वाला है. साथ ही उन्होंने ‘फ्लू’ जैसे लक्षणों वाले लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने को कहा था. उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार और इसका स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है.” भारद्वाज ने लोगों को आगाह किया कि आने वाले दिनों में शहर में कोविड के मामले बढ़ने की आशंका है. उन्होंने कहा, “दिल्ली घनी आबादी वाला शहर है. मामले बढ़ेंगे और बहुत से लोगों में बुखार और खांसी से फ्लू, इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण दिखेंगे, लेकिन वे ठीक हो जाएंगे.”
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Delhi Visit: नीतीश कुमार से चर्चा के बाद CM केजरीवाल बोले- 'अभी बहुत सारे सवाल हैं लेकिन...'