Coronavirus Cases In Delhi 18 April: दिल्ली में कोरोना वायरस से मामलों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 1537 नए मामले सामने आए हैं. सकारात्मकता दर 26.54 प्रतिशत दर्ज की गई है. इस दौरान 5 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें से तीन लोगों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कोरोना को कुल 5791 टेस्ट किए गए हैं. मंगलवार को कोरोना से 793 मरीज रिकवर कर गए हैं.
देश की राजधानी में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 5714 हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2025781 पहुंच चुकी है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26572 हो गई है. इससे पहले दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत रही था, जो 15 महीनों में सबसे अधिक थी. पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
बीते 30 मार्च को 932 थी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30 मार्च को 932 थी, जो करीब तीन सप्ताह बाद 17 अप्रैल को 4,976 हो गई थी. ऐसे मामलों की संख्या में करीब 430 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली. दिल्ली में पिछले 19 दिनों में कोविड-19 के 13,200 से अधिक मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना पर क्या कहा?
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को भय के चक्र को सामूहिक रूप से तोड़ने पर बल दिया और कहा कि महामारी की थकान की वजह से कोरोना वायरस के खिलाफ तैयारियों में देश के प्रयासों को कमतर नहीं होने देना चाहिए. दुनिया भर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव का जिक्र करते हुए मांडविया ने कहा, "हमारे लिए यह आवश्यक है कि हम भय और उपेक्षा के चक्र को सामूहिक रूप से तोड़ें, महामारी की थकान को इससे निपटने की तैयारी, रोकथाम और प्रतिक्रिया के संबंध में हमारे प्रयासों को कम नहीं करने दें."