Delhi Corona Cases: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 214 केस सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी से ज्यादा हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1811 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, उसमें ही 214 पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 19 नए केस मिले हैं. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गाजियाबाद (Ghaziabad) में अब कोरोना के एक्टिव केस 55 हो गए हैं. इसमें 3 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी होम आइसोलेटेड हैं.
वहीं नोएडा में अब कोरोना के सक्रिय केस 42 हो गए हैं. यहां सोमवार को ही छह नए संक्रमित मरीज मिले थे. नोएडा के जिला अस्पताल में जगह-जगह पोस्टर भी लगा दिए गए हैं कि आप मास्क का प्रयोग करें और सावधानी बरतें. अधिकारियों ने बताया कि सभी अस्पतालों में हेल्प डेस्क चालू कर दी गई है. निर्देश दिया है कि सभी मरीजों की ऑक्सीजन लेवल और तापमान जांचा जाए. इसमें कुछ गड़बड़ पाई जाती है, तो फिर कोरोना जांच भी हो.
पूरे देश में आए कोरोना के इतने केस
इसके अलावा पूरे देश की बात करें तो कोरोना के 1,573 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,07,525 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,841 हो गई. संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है. भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.30 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.47 प्रतिशत है.