Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1040 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 7 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि सकारात्मकता दर 21.16 प्रतिशत रहा है. वहीं बुधवार को कुल 1320 मरीज कोरोना से ठीक हो गए. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव केस 4708 हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई और 7 मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,613 हो गई है.


इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,095 नए मामले सामने आए थे और छह लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 22.74 प्रतिशत रही थी. वहीं सोमवार को कोरोना के 689 केस मिले थे और तीन लोगों की मौत हो गई, संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही थी. रविवार को कोविड-19 के 948 मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही थी.


पूरे देश में आए कोरोना के कुल 9,629 नए मामले


दूसरी तरफ पूरे देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,629 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,380 से घटकर 61,013 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है. इनमें 10 वे लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली में वाटर सप्लाई को लेकर CM केजरीवाल सख्त, अधिकारियों से कहा- 'आप इस्तीफा देने के...'