Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 26 मार्च को दिल्ली में कोरोना के 153 नए मामले आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई है, हालांकि गनीमत यह है कि कोरोना से किसी मरीज की जान नहीं गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले दिल्ली में शनिवार को 4.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 139 मामले दर्ज किए गए थे. शुक्रवार को 6.66 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 152 केस मिले थे, जबकि गुरुवार को 4.95 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 117 मामले दर्ज हुए थे. दिल्ली में पिछले अक्टूबर में तीन अंकों में मामले दर्ज किए गए थे.
देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 5.08 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 84 कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए थे, जबकि मंगलवार को 5.83 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 83 मामले दर्ज किए गए थे. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,08,732 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,524 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि शनिवार को 1,675 परीक्षण किए गए.
पूरे देश में 1,890 नए मामले दर्ज
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 1,890 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन के 1,590 मामलों की तुलना में अधिक हैं. भारत का कुल सक्रिय केसलोड बढ़कर 9,433 हो गया है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. इसी अवधि में, देश में कोविड से सात मौतें हुई हैं, गुजरात और महाराष्ट्र में दो-दो मौतें और केरल में तीन मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 5,30,831 हो गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में कल हो सकती है पानी की किल्लत, वाटर सप्लाई रहेगा बंद, इस नंबर पर करें कॉल