Covid-19 Case Incresed in Delhi: देश के कई राज्यों में ओमिक्रोन के केस आने के बाद दिल्ली में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की एंट्री हो गई है. राजधानी में इस नए वेरिएंट का एक मामला सामने आया है. वहीं इस बीच दिल्ली में पिछले हफ्ते कोरोना के मामलों में भी तेजी से इजाफा हुआ है. पिछले सात दिन में यहां कोरोना के मामले 146 फीसदी तक बढ़ गए हैं. 


एक्टिव केस की संख्या बढ़ी
दिल्ली में बीते एक हफ्ते में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं. यहां नए मामलों की संख्या 200 हो गई है. यहां एक्टिव केस 370 से ज्यादा हैं. तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. 


24 घंटे में आए इतने मामले
बीते 24 घंटों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल 63 मामले सामने आए हैं. संक्रमण की दर बढ़कर 0.11 हो गई है. वहीं इस दौरान करीब 15 लोगों ने इस वायरस को मात दे दी. दिल्ली में अब तक 1441358 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं 1415890 लोगों ने इस कोरोना वायरस को मात दी है. 


ओमिक्रोन का आया 1 केस
उधर दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला केस सामने आने के बाद सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ओमिक्रोन की पुष्टी के बाद मरीज की हालत स्थिर है. वहीं सरकार ने कहा है कि जरूरत के हिसाब से सुविधाएं बढ़ा दी जाएंगी.  


ये भी पढ़ें


Omicron Variant : दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मिला युवक, लग चुकी हैं वैक्सीन की दोनों डोज


Omicron case in Rajasthan: राजस्थान में ओमिक्रोन के 9 केस मिलने के बाद सरकार अलर्ट, जानिए क्या है नई गाइडलाइंस