Coronavirus in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को यहां 34 नए मामले सामने आए वहीं एक मरीज की इस महामारी की चपेट में आने से मौत भी हो गई. वहीं अब इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. राजधानी में अभी कोरोना के 285 एक्टिव केस हैं.


केजरीवाल आज करेंगे बैठक
सीएम अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे कोरोना के नए वेरिएंट और तीसरी लहर के मद्देनज़र दिल्ली की तैयारियों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस समय दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में भारत में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है.


दिल्ली में ये कोरोना की स्थिति
सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 0.08 प्रतिशत हो गई, जबकि रविवार को यह 0.06 प्रतिशत थी.  कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 36 रही. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां अब तक कुल 14 लाख 40 हजार 900 केस आ चुके हैं. जिसमें से 14 लाख 15 हजार 517 मरीज इस खतरनाक बीमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल 25,098 लोग इससे अपनी जा गंवा बैठे हैं. अभी दिल्ली में कोरोना के 285 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 128 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं. यहां अभी कुल 105 कंटेनमेंट जोन हैं. 


ये भी पढ़ें


Uttarakhand News: कोरोना के खतरे को लेकर धामी सरकार की हाईलेवल मीटिंग, नियंत्रण के लिए बनाया ये खास प्लान


Corona Guidelines in UP: Omicron की दहशत के बीच योगी सरकार अलर्ट, दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश