Coronavirus Cases Today In Delhi: दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. इस बीच राहत की बात ये है कि पिछले दो दिनों से लगातार आ रहे 400 से ज्यादा मामलों में कमी आई है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 293 नए मामले मिले हैं. वहीं 2 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ सकारात्मकता दर 18.53 प्रतिशत पर पहुंच गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1582 टेस्ट किए गए. इसके अलावा 280 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 91 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 1022 लोग होम आइसोलेशन में हैं.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से मौत के दो मामले सामने आने के बाद दिल्ली में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,532 हो गई है. वहीं नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,11,034 हो गई है. देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई.


रविवार को दिल्ली में दर्ज हुए थे कोरोना के 429 नए केस


इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो गई थी. यह पिछले सात महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले थे. वहीं शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 416 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 12.48 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 295 मामले सामने आये थे. पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 300 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में 31 अगस्त को 377 मामले दर्ज किए गए थे.


ये भी पढ़ें- IP कॉलेज ने छेड़छाड़ मामले की जांच के लिए बनाई पांच सदस्यी कमेटी, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट