Delhi Corona News: दिल्ली में गुरुवार को 1.77 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोरोना वायरस के 118 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. इस बीच नगर में कोविड के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है.


विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,05,329 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 26,506 है.


पिछले दिन 6,652 परीक्षण किए गए जिनसे नए मामलों की जानकारी मिली. इस बीच दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर लागू 500 रुपये का जुर्माना खत्म कर दिया है.


Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में रात का पारा 16 डिग्री तक पहुंचा, ठंड का असर बढ़ा, दमघोंटू हुई हवा


टीके की 3 करोड़ से अधिक खुराक लगी
वहीं टीकाकरण की बात करें तो दिल्ली में अब तक 3 करोड़ 73 लाख 12 हजार 280 खुराक दी जा चुकी है. इसमें से 1 करोड़ 82 लाख 86 हजार 723 पहली, 1 करोड़ 56 लाख 96 हजार 944 दूसरी और 33 लाख 28 हजार 613 खुराक प्रिकॉशन की दी जा चुकी है.


दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले महीने हुई एक बैठक में तय किया था कि कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद 30 सितंबर से जुर्माना लगाना बंद कर दिया जाए.


इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि संवेदनशील वर्ग के लोगों, खासकर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनते रहना चाहिए.


शहर के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों के अनुसार लोगों को 'अतिरिक्त सावधानी' बरतनी चाहिए क्योंकि दिल्ली में भले ही नए मामलों की संख्या कम है लेकिन कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप के सामने आने की बात की जा रही है जो बहुत ही संक्रामक है.


दिल्ली में बुधवार को 1.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 107 नए मामले सामने आए थे.