Coronavirus in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है क्योंकि कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना के 180 मामले रिकॉर्ड किए गए, जो 16 जून के बाद सबसे ज्यादा है. जिसके बाद दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.29 फीसदी तक पहुंच गई है और ये 15 जून के बाद सबसे ज्यादा है, इसके साथ ही 24 घंटे में सामने आए 180 कोरोना केस के बाद अब तक दिल्ली में कुल कोरोना केस का संख्या 14,42,813 हो गई है.

 

वहीं पिछले 24 घंटों में आए 180 कोरोना के मरीजों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 782 हो गई है. जो बीते साढ़े 5 महीने में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीजों की संख्या है. इसी साल 10 जुलाई को सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 792 था. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घण्टे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब तक 25,103 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में 375 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.05 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.20 फीसदी है.

 

दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 79 मरीज मिले

 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 82 मरीज डिस्चार्ज हो कर घर जा चुके हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 14,16,928 हो गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 62,697 टेस्ट हुए हैं और टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,22,89,000 है. जिसमें (RT-PCR टेस्ट 57,583 और एंटीजन 5,114) हैं. दिल्ली में इस समय कंटेन्मेंट जोन की संख्या 207 है. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 79 मरीज मिल चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें-