Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन बढ़ा मौत का आंकड़ा, जानें पिछले 24 घंटे का अपडेट
Covid 19 In Delhi: दिल्ली में 24,383 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो गुरुवार के मुकाबले 4,484 केस कम है. हालांकि इस समयवाधि में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है.
![Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन बढ़ा मौत का आंकड़ा, जानें पिछले 24 घंटे का अपडेट Coronavirus in delhi Delhi Corona Update 24383 new cases in delhi on 14th January Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन बढ़ा मौत का आंकड़ा, जानें पिछले 24 घंटे का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/eea96493fd5416aa1f2290f84fb3f2c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (coronavirus in delhi) के मामलों में थोड़ी कमी आई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 24,383 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो गुरुवार के मुकाबले 4,484 केस कम है. हालांकि इस समयवाधि में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड के चलते 34 लोगों की मौत हुई. इस दौरान जहां 26,236 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर गए तो दूसरी ओर दिल्ली में अभी भी 92,273 केस एक्टिव हैं.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 30.64 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है. बुलेटिन में बताया गया है कुल एक्टिव केस में से 64,831 मरीज होम आइसोलेशन में हैं तो वहीं 12 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर्स (CHC) में और 601 मरीज कोविड केयर सेंटर्स(CCC) में हैं. वहीं 2446 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में 12,949 बेड्स खाली
बताया गया कि दिल्ली सरकार के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में 12,949 बेड्स खाली हैं और 2529 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं. वहीं CCC में 4025 बेड्स खाली हैं जबकि 601 पर मरीज हैं. वहीं CHC पर 146 बेड्स खाली हैं और 12 पर मरीज भर्ती हैं. हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 79,578 सैंपल्स की जांच हुई. दिल्ली में अब तक 3 करोड़ 39 लाख 26 हजार 818 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
वैक्सीनेशन की बात करें तो बीते 24 घंटे में 1,67, 374 लोगों को टीके लगे. इसमें 1,00,621 को पहली खुराक, 42,464 को दूसरी खुराक, 24,289 को प्रिकॉशन डोज दी गई है. 15 से 18 आयुवर्ग में 56,944 खुराकें दी गईं. इस आयुवर्ग में अब तक 4,59,289 किशोरों को टीके की खुराक दी गई है. वहीं 1 करोड़ 63 लाख 13 हजार 888 को पहली खुराक दी गई है. वहीं 1 करोड़ 18 लाख 36 हजार 4 को अब तक दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं प्रिकॉशन डोज की बात करें तो 89,417 खुराकें दी जा चुकी हैं.
MP News: मौसम की मार से किसानों की फसलों को नुकसान, अब शिवराज सरकार ने किया ये बड़ा एलान
UP Election: हर बार हार के बावजूद फिर मैदान में हसनूराम, राष्ट्रपति का भी लड़ चुके हैं चुनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)