Coronavirus In Delhi: दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण (Covid-19 In Delhi) के 13,000 नए मामले आ सकते हैं. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने दी है. जैन ने कहा कि पॉजिटिविट रेट 30% से घटकर 22.5% हो गई है और दिल्ली में कुल मामलों की संख्या में भी कमी आई .
जैन ने कहा कि अस्पतालों में बहुत मरीज भर्ती नहीं है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में अधिक से अधिक टेस्टिंग कर रहे हैं. जैन ने दावा किया- 'दिल्ली के अंदर पूरे देश की तुलना में तीन गुना ज़्यादा टेस्टिंग की जा रही है.'
जैन ने कहा कि दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट 24 फीसदी हो सकती है. वहीं दिल्ली में जारी पाबंदियों के सवाल पर जैन ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट इतनी कम नहीं है कि हम प्रतिबंधों में ढील दे सकें. बता दें दिल्ली के कई क्षेत्रों में दुकानदार और व्यापारी, सरकार के प्रतिबंधों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.
मंगलवार को आए थे 11,684 नए केस
बता दें मंगलवार को दिल्ली में 11,684 नए मामले सामने आए थे और 38 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही 17,516 लोग डिस्चार्ज किए गए थे. दिल्ली सरकार के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 20,390 बेड्स हैं जिसमें से 17249 बेड्स खाली हैं. यानी कुल फिलहाल कुल 3,141 मरीज ही भर्ती हैं.
दिल्ली में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 17 लाख 34 हजार 181 मामले रिपोर्ट किए गए हैं जिसमें से 16 लाख 30 हजार 644 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 25,425 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में फिलहाल 78,112 एक्टिव केस हैं.
इन सबके बीच दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि वह अपने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स को निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारियों के रूप में तैनात करेगी. सरकार इसके जरिए कोविड-19 रोगियों के प्रबंधन की निगरानी के साथ-साथ कोविड टीकाकरण की निगरानी पर जोर देना चाहती है.
Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना की रफ्तार हुई कम, बीते दिन आए 6149 नए मामले , सात की हुई मौत