Coronavirus In Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के पीक पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हो सकता है ये चला गया हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि एक दिन में रिकॉर्ड 28,000 केस और 30 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के बाद ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में तीसरी लहर पहले ही गुजर गई है. समाचार एजेंसी PTI के अनुसार जैन ने कहा- दिल्ली में कोविड का पीक भले ही गुजर गया हो, लेकिन फिर भी यह नहीं कह सकते हैं कि हम डेंजर जोन के बाहर हैं.


क्या कम किए जाएंगे प्रतिबंध? जैन ने दिया यह जवाब
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार तेजी से लिए गए फैसलों की वजह से दिल्ली में कोरोना के मामले कम हुए. हालांकि प्रतिबंधों में ढील देने के फैसले पर जैन ने कहा कि हमें पहले हालात पर निगरानी बनाए रखनी होगी, उसके बाद ही कोई निर्णय होगा. बता दें दिल्ली में बुधवार को 13,785 नए मामले पाए गए थे जो बुधवार के मुकाबले 2,101 केस ज्यादा है. हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में फिलहाल 23.86 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है. 




दिल्ली में 6,47,224 मरीज डिस्चार्ज
दिल्ली में फिलहाल 58,501 मरीज होम आइसोलेट हैं और 2996 मरीज, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 75,282 केस एक्टिव हैं और 16,47,224 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक टीकों की 2 करोड़ 88 लाख 35 हजार 273 खुराक दी गई है. जिसमें से 1 करोड़ 66 लाख 60 हजार 877 को पहली खुराक और 1 करोड़ 20 लाख 11 हजार 626 दूसरी खुराक दी गई है. इसके साथ ही अब तक 1 लाख 62 हजार 770 को प्रिकॉशन डोज दी गई है. राज्य में अभी तक 25,460 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है.


UP Election 2022: यूपी में किस पार्टी के साथ कौन-कौन से छोटे दल हैं, जानिए- बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के साथी पार्टियों के नाम


Uttarakhand Election 2022: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को बीजेपी ने दिया टिकट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव