Coronavirus in Faridabad: दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. फरीदाबाद में बुधवार को 259 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 141 मरीज मिले थे. इससे पहले फरीदाबाद में सबसे ज्यादा केस 27 मई को 158 मामले दर्ज हुए थे. वहीं सोमवार को भी 110 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार तक फरीदाबाद में सक्रिय मामलों की संख्या 572 पहुंच चुकी है. इनमें से 565 होम आइसोलेशन में हैं.


फरीदाबाद में मंगलवार को चार मरीज ठीक हुए और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 99,348 हो गई है. 7 मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच पॉजिटिविटी रेट में काफी बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के टेस्ट को भी बढ़ाया गया है. फरीदाबाद के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रामभगत का कहना है कि दूसरे क्षेत्रों में भी कोरोना की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. दूसरी तरफ 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने का अभियान जारी है. मंगलवार को 72 स्थानों पर 15-18 साल के 5,512 बच्चों सहित 29,370 लोगों को टीका लगाया गया.


कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना


डॉ. रामभगत का कहना है कि 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण करने के लिए 60 टीमों का गठन किया गया है. इन टीमों को प्रमुख स्कूलों में तैनात किया गया और उन स्कूलों में दो दिन में टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा. पहले हम हर दिन 10,000 से 12,000 लोगों का टीकाकरण कर रहे थे और अब टीकाकरण को बढ़ाकर 25,000 कर दिया है. वहीं फरीदाबाद के उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Covid Vaccination: हरियाणा में 15 से 18 वर्ष के सभी किशोरों को 10 जनवरी तक लगाया जाएगा टीका


Haryana News: अशोक तंवर अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर जमकर बरसे, बीजेपी के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया