RT-PCR Test Price: दिल्ली और झारखंड ने घटाए RT-PCR जांच के रेट, जानें इन राज्यों में क्या है कीमतें
RT-PCR and RAT Price: कोरोना वायरस संंक्रमण की जांच के लिए RT-PCR और RAT जांच की विभिन्न राज्यों में अलग-अलग कीमतें हैं.
RT-PCR and Rapid Antigen Test Price: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने गुरुवार को कोरोना वायरस की जांच के लिए RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट की जांच की कीमतें कम कर दी हैं. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में प्राइवेट अस्पतालों और लैब्स में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 300 रुपये होगी. पहले की तुलना में अब आरटी-पीसीआर की जांच 40 प्रतिशत के करीब सस्ती हो गई है.
इससे पहले दिल्ली में आरीटीपीसीआर जांच के लिए 500 रुपये तक देना होता था. वहीं अब रैपिड एंटीजन जांच के लिए 100 तक देना होगा. पहले इसी जांच के लिए 300 रुपये तक लिए जाते थे.
इसके साथ ही अगर किसी संदिग्ध मरीज का सैंपल घर से लिया जा रहा है उनसे अब 700 की जगह 500 रुपये लगेंगे. आइए हम आपको कुछ राज्यों में कोविड जांच की कीमतों के बारे में बताते हैं-
झारखंड में आरटी-पीसीआर जांच 300 रुपये में होगी- झारखंड सरकार ने कोविड का पता लगाने के लिए होने वाली आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये और रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच कर दी है.
चंडीगढ़ में भी कम हुए रेट- चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रशासन ने बीते हफ्ते प्राइवेट अस्पातलों और लैब्स में आरटी-पीसीआर के रेट 450 रुपये से घटाकर 299 रुपये कर दिया.
हरियाणा में 299 रुपये जांच की कीमत- हरियाणा में निजी अस्पतालों और लैब्स में जाकर सैंपल देने पर 299 रुपये और घर से सैंपल लेने की कीमत 499 रुपये है. सरकार ने यह आदेश पिछले साल जुलाई में जारी किए थे.
पंजाब में अप्रैल 2020 में तय हुई थी कीमतें- पंजाब में पिछले साल अप्रैल में स्वास्थ्य विभाग ने RT-PCR जांच की अधिकतम कीमत 450 रुपये तय की थी. हालांकि घर से सैंपल लेने की दशा में सरकार ने कहा था कि लैब इसके अतिरिक्त चार्ज पर खुद फैसला कर सकते हैं.
यूपी में इसी साल तय हुई नई कीमतें- उत्तर प्रदेश में निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच कराने के 700 रुपये देने होंगे. अगर सैंपल घर से इकट्ठा किया जा रहा है तो जांच की कीमत 900 रुपये होगी. सरकार द्वार अधिकृत लैब्स में 500 रुपये कीमत है.
उत्तराखंड में 5 मई 2021 को रिन्यू हुए थे रेट- उत्तराखंड में निजी अस्पताल और लैब में 700 रुपये, घर से सैंपल इकट्ठा करने के 900 रुपए और राज्य सरकार द्वारा निजी लैब्स को सैंपल भेजने पर 400 रुपये कीमत तय की गई है.