Coronavirus New Variant Omicron: नोएडा से सटे गाजियाबाद में ओमिक्रोन के 2 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया है और विदेश से आने वाले लोगों से लगातार सम्पर्क भी कर रहा है. सीएमओ सुनील कुमार शर्मा ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश और जिला गौतम बुद्ध नगर ओमिक्रोन फ्री है.


सुनील कुमार शर्मा ने दावा किया कि उनके जिले में अब तक ओमिक्रोन का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने ये भी बताया कि गाजियाबाद में मिले 2 मरीज भी स्वस्थ हो कर वापस महाराष्ट्र चले गए हैं. सीएमओ ने बताया कि फिलहाल नोएडा सेक्टर 39 के कोविड अस्पताल में 10 बेड ओमिक्रोन के लिए आरक्षित किये गए हैं, लेकिन अभी उत्तर प्रदेश ओमिक्रोन मुक्त है. 


दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों पर सीएमओ से सवाल किया गया कि क्या इस मुद्दे पर नोएडा ने क्या दिल्ली वालों के लिए कोई विशेष  गाइडलाइंस जारी की है, तो उन्होंने बताया कि दिल्ली से रोजाना लाखों लोग नोएडा आते हैं. कोई अपनी गाड़ी से आता है तो कोई बस या मेट्रो से आता है. इसलिए नोएडा स्वास्थ्य विभाग के लिए ये संभव नहीं कि हर व्यक्ति की जांच की जाए लेकिन नोएडा के सेक्टर 35 बस अड्डे पर कोरोना की जांच के लिए सेंटर बनाया गया है, कोई भी अपनी जांच करवा सकता है.


विदेश से तकरीबन 7 हजार लोग लौटे हैं और लगभग 400 लोगों की जांच हुई है. सभी लोगों की जांच नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास सबकी जांच करने के आदेश नहीं है. कोरोना के सिम्पटोमैटिक या हाई रिस्क देशों से लौटे लोगों की ही सिर्फ जांच होती है और वो भी 7 दिन पूरे होने के बाद. बता दें कि देश में ओमिक्रोन के मामले सामने आने के बाद नोएडा में भी जांच बढ़ा दिया गया है. बीते 24 घंटे में नोएडा में 5 कोरोना के मामले सामने आए हैं. 


Vijay Mallya और Nirav Modi जैसे भगौड़ों से कितनी संपत्ति वसूली गई? सरकार ने संसद में दी ये जानकारी


Aishwarya Rai Summoned: पनामा पेपर्स लीक मामले में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से ED की पूछताछ जारी