(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइंस जारी, जानें- क्या-क्या निर्देश दिए गए?
Delhi News: केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर दिल्ली एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं.
Delhi Airport Corona Guidelines: दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट BF.7 एक बार फिर से कहर बरपा रहा है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों की ओर से कोरोना के लिए ताबड़तोड़ बैठक की जा रही है. वैसे अभी तक हालात काबू में होने और व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने का दावा भी सरकार की तरफ से किया जा रहा है. इस बीच 24 दिसंबर से दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) और अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
इससे पहले भी केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए 24 दिसंबर से महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की गई है. विदेश से आने वाले यात्री पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने चाहिए और अगर उनमें किसी प्रकार के कोरोना वेरिएंट से जुड़े लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें तत्काल आइसोलेट किया जाएगा. विदेश से आने वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके अलावा पूर्व दिशा-निर्देश के आधार पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
24 प्रतिशत लोगों ने लिए हैं बूस्टर डोज
पहले से ही दिल्ली एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. कुछ ही घंटे पहले दिल्ली सरकार की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए यह दावा किया कि पहले से कोरोना महामारी से निपटने को लेकर तैयारियां दुरुस्त की जा चुकी हैं. लगभग 100 प्रतिशत लोगों ने कोरोना के दोनों डोज ले लिए हैं. 24 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज लिया है. इसके अलावा ऑक्सीजन रखने के लिए टैंकर व्यवस्था, अस्पतालों की व्यवस्था टेस्टिंग टीकाकरण जैसी व्यवस्था को पहले से काफी दुरुस्त किया जा चुका है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बचे हुए लोगों से बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील की है.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: आम आदमी पार्टी ने मेयर इलेक्शन के लिए किया नाम का एलान, जानें- किसे मिला मौका?