Coronavirus News: देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में अचानक से बहुत तेजी आ गई है. इस बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने ऐसा दावा किया है, जो चिंता बढ़ाने वाली है. दरअसल प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली और मुंबई में कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले 10 दिनों में यानी आधी जनवरी तक पीक पहुंच जाएंगे.


उन्होंने कहा कि दिल्ली में 15 जनवरी के आसपास महामारी की तीसरी लहर का पीक आ सकता है. इस दौरान 35 से 70 हजार मामले हर दिन सामने आएंगे.


प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि पीक के दौरान अस्पतालों में 12 हजार से कम बिस्तरों की आवश्यकता होगी. वहीं मुंबई में भी हर दिन 30,000 से 60,000 मामले सामने आ सकते हैं.


प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर मार्च महीने के बाद तक रह सकती है. इसके साथ-साथ प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश में इस महीने के अंत तक कोरोना के केस चरम पर पहुंच जाएंगे और हर दिन 4 से 8 लाख मामले सामने आ सकते हैं.


डेढ़ लाख बिस्तरों की पड़ सकती है आवश्यकता


उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अस्पतालों में उपचार के दौरान बेड की भी किल्लत होगी, इसलिए उचित प्रबंधन और योजना की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पीक के दौरान अस्पतालों में डेढ़ लाख बिस्तरों की आवश्यकता पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि अगर सख्त लॉकडाउन लगाए जाएंगे तो महामारी कंट्रोल में आएगी. इससे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर भी उतना बोझ नहीं पड़ेगा और धीरे-धीरे केस काम होते जाएंगे.


जनवरी के अंत तक पीक पर होंगे कोरोना के मामले


आपको बता दें कि इससे पहले इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के निदेशक डॉ क्रिस्टोफर मरे ने भी कहा था कि भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में चरम पर हो सकती है. उन्होंने कहा था कि अगर लॉकडाउन नहीं लगाया जाता है तो मार्च तक मामलों में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है. मार्च के अंत तक हर दिन 10,000 से 20,000 मामलों के आने की उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीक जनवरी के अंत में होगा और भारत में मार्च में मामलों में गिरावट आएगी.


ये भी पढ़ें-


AIIMS में रुटीन भर्ती पर रोक, गैर जरूरी सर्जरी भी बंद, बढ़ते कोरोना केस के बाद लिया गया फैसला


Bulli Bai case: मुंबई पुलिस का दावा- ट्विटर ने सही समय पर दी होती जानकारी तो बुल्ली बाई मामले के आरोपी को पहले पकड़ लेते