Corona Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने सबके दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. पिछले 24 घंटे में यहां पर कुल 4099 कोरोना पॉजिटिव केस (Coroan Cases Update In Delhi) दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण दर 6.46% (Corona Positivity Rate) तक पहुंच गई हैं. पूरे देश में कोरोना केस के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर आ गई हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का कहना है कि इन केसों में आए उछाल की मुख्य वजह ओमिक्रोन वायरस (Omicron Virus) हैं दिल्ली में करीब 84 फीसदी मामले ओमिक्रोन के है. इन तमाम खबरों के बीच अब दिल्ली आपदा प्रबंधन कमेटी (DDMA) की आज बैठक हैं, जिसमें कई कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. 


आज होने वाली डीडीएमए (DDMA Meeting) की बैठक में राज्य में कोरोना के हालात पर चर्चा की जाएगी. पिछले दो दिनों से यहां पर संक्रमण दर लगातार 5 फीसदी से ज्यादा बनी हुई हैं. 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' के तहत अगर दो दिनों तक लगातार 5 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर रहती हैं तो हालात रेड अलर्ट (Corona Red Alert) के बन जाएंगे. अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर से कई सख्त पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. ये करीब-करीब लॉकडाउन जैसी है स्थिति होगी. जिसमें सिर्फ जरुरी सेवाओं के ही जारी रहने की अनुमति होगी. आईए आपको बताते हैं कि अगर दिल्ली में रेड अलर्ट (Red Alert In Delhi) हुआ तो कौन-कौन सी पांबदियां लग सकती हैं. 


'रेड अलर्ट' हुआ तो ये सब हो जाएगा बंद


- दिल्ली में रेड अलर्ट होने पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन रोक दिए जाएंगे


- रोजमर्रा की जरुरी चीज़ो को छोड़कर सारी दुकानें बंद कर दी जाएंंगी


-मेट्रो को बंद कर दिया जाएगा, बसों में भी यात्राओं को लेकर नियम जारी हो सकते हैं


- शॉपिंग मॉल और वीकली मार्केट एक बार फिर बंद हो सकते हैं


- होटल या रेस्टोरेंट बंद सिर्फ टेक-अवे या होम डिलीवरी की इजाजत मिल सकती है


-शादी ब्याह में आने वाले मेहमानों की संख्या 15 तक रह सकती है


-सरकारी और निजी दफ्तर बंद कर दिए जाएंगे


- पार्लर और सैलून पर ताला लग सकता है


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- हर रात सपने में आते हैं भगवान श्री कृष्ण और कहते हैं....


-


Arvind Kejriwal Corona Positive: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गए, कल देहरादून में की थी रैली