(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Corona News: साल 2023 में दिल्ली में कोरोना से पहली मौत, 24 घंटे में सामने आए कोविड के 8 नए केस
Delhi covid-19 Update: विगत 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 1282 टेस्ट हुए और 10 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में ठंड के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं. विगत 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1282 टेस्ट हुए हैं. 24 घंटे में 10 मरीज रिकवर हुए हैं. जबकि आठ नये मामले सामने आये हैं. दिल्ली में कोरोना के टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 24 है. ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 26,521 हो गई है.कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 19,80,736 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना से रविवार को एक मरीज की मौत भी हुई है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.62 फीसदी है.
कोरोना के कुल मामले 4 करोड़ से ज्यादा
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 170 नये मामले सामने आये हैं. कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत की भी सूचना है. इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए थे. जबकि 2 मरीजों की मौत हुई थी.
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 80 हजार 094 हो गई है. ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 47 हजार 002 पहुंच गई है. वहीं, देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 721 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं.
नए वेरिएंट का खतरा बरकरार
दूसरी तरफ इंडिया में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट से संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है. INSACOG के को-चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा के मुताबिक पिछले एक साल में देश में ओमिक्रॉन के 300 सब वेरिएंट मिल चुके हैं. इनमें से एक भी मामले बड़ा खतरा साबित नहीं हुए हैं. एनके अरोड़ा के मुताबिक भारतीयों में हर्ड इम्यूनिटी विकसित होने की वजह से ऐसा हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में आज कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट, राजधानी में रेंग रही हैं गाड़ियां