Coronavirus News: चीन (China), जापान (Japan) और अमेरिका (America) सहित कई देशों में कोरोनावायरस फिर से कहर बरपा रहा है. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महत्वपूर्ण बैठक की है. इसमें कोरोना पर गंभीरता से नजर बनाए रखने के साथ-साथ आने वाले समय में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के तरफ भी इशारा किया गया. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में विदेशी यात्रियों का आवागमन होता है, जिस दौरान संक्रमित देशों से भी यात्रियों के आने की पूरी संभावना है.
इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रेंडम जांच, बूस्टर डोज अनिवार्यता पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए. चीन में इस समय BF.7 वेरिएंट कहर बरपा रहा है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिम्मेदार विभागों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील की गई. इसके अलावा यह भी कहा गया कि देश में कोरोना की स्थिति अभी नियंत्रण में है. इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सजग रहते हुए बचाव करना बहुत आवश्यक है.
देश में 24 घंटे में आ रहे हैं 200 से भी कम मामले
देश में वर्तमान समय की बात करें तो 24 घंटे में 200 से कम मामले आ रहे हैं, जो बताता है कि स्थिति अभी काफी हद तक नियंत्रण में है. वैसे कोरोना मामलों को लेकर हर हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से समीक्षा बैठक भी की जाएगी. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगले 4 से 5 हफ्तों तक स्थिति पर बेहद गंभीरता से नजर रखना आवश्यक है. कोरोना की दूसरी लहर ने राजधानी दिल्ली को बुरी तरह प्रभावित किया था, लेकिन मौजूदा हालात में कोविड काफी हद तक नियंत्रण में है. बीते 1 हफ्ते से राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों के आने की संख्या इकाई तक सीमित है.
सीएम केजरीवाल की इमरजेंसी मीटिंग
दूसरी तरफ चीन, जापान, ब्राजील और अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट से हड़कंप मचा है. इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में गुरुवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, जिसमें कोविड अस्पतालों और अन्य तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. अब देखना होगा कि इस बैठक में दिल्ली को लेकर कोविड नियमों से जुड़े कौन से महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं.