Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना को लेकर DDMA की बैठक कल, उपराज्यपाल और सीएम इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा
गुरुवार को कोरोना की मौजूदा स्थिति पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक होने जा रही है. बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे.
Coronavirus News: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य बनी हुई है. रोजाना 100 से भी कम कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच गुरुवार को कोरोना की मौजूदा स्थिति पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) बैठक करने जा रहा है. बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी शामिल होंगे. बैठक में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और टीकाकरण की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद आगे की तैयारियां होंगी.
कोरोना की चौथी की लहर है आशंका?
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात पहले से काफी बेहतर हुए हैं. पिछले दिनों हुई डीडीएमए की बैठक में लगी कई पाबंदियों पर भी छूट का ऐलान किया गया है. मास्क नहीं लगाने पर काटे जाने वाले 2000 के चालान को भी घटाकर 500 रु कर दिया गया. सार्वजनिक जगहों पर लोगों की आवाजाही भी देखी जा रही है. बाजारों में खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि इस बीच चीन जैसे कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा बढ़ गया है. चीन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार भी कोरोना की चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर सतर्क हो गई है.
Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़, AAP नेताओं ने BJP पर लगाया आरोप
कल डीडीएमए की बुलाई गई है बैठक
इसी कड़ी में गुरुवार को डीडीएमए की बैठक बुलाई गई है. कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की थी. एडवाइजरी में कोरोना पर सतर्क रहने और लापरवाही ना बरतने की हिदायत दी गई थी, भले ही कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते हुए भी दिख रहे हैं. ऐसे में राज्य पहले जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें. दिल्ली में डीडीएमए की बैठक में भी कोरोना के खतरे पर चर्चा की जा सकती है.
Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में जूतों की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची