Delhi politics News: दिल्ली के इतिहास में किसी भी पार्टी के सीएम ने उपराज्यपाल के खिलाफ इस तरह निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग नहीं किया जैसा सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने दो दिन पहले किया. विधानसभा में हद तो तब हो गई जब सीएम केजरीवाल ने एलजी के यहां तक कह दिया कि एलजी कौन है, यह तो हमारे सिर पर आकर बैठ गया है. केजरीवाल के इस रवैये की विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की है. साथ की सीएम पद की गरिमा का ख्याल न रखने का भी आरोप भी लगाया है.  


BJP विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार (Delhi government) पर विधानसभा में प्रश्नकाल नहीं रखने पर अपना रोष प्रकट किया. दिल्ली विधानसभा के बजट अधिवेशन में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने खोली शिक्षा मॉडल की पोल खोलकर रख दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का शिक्षा का मॉडल पूरी तरह फेल है. केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को यमुना का जहरीला पानी पिला रही है. लोगों की किडनी, लीवर और पेट खराब हो रहे हैं. बीजेपी विधायकों को इस गंभीर विषय को विधानसभा में उठाने की अनुमति नहीं दी गई. यह केजरीवाल सरकार की तानाशाही नहीं तो और क्या है?


भ्रष्ट मंत्री को बचा रहे अरविंद केजरीवाल 
दिल्ली के धौड़ा विधानसभा से BJP के विधायक अजय महावर (BJP Mahawar) ने कहा कि कहां, लोकपाल के नाम पर चुनकर आई केजरीवाल सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है. लगातार दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. चाहे दिल्ली के परिवहन निगम द्वारा बसों के खरीद में घोटाले का मामला हो, चाहे दिल्ली जलबोर्ड में 60 हजार करोड़ के घोटाले का मामला हो. दिल्ली सरकार द्वारा आबकारी घोटाला काफी चर्चा में रहा. दिल्ली की जनता और बीजेपी द्वारा लगातार विरोध करने पर, सरकार को शराब की नई आबकारी नीति वापिस लेनी पड़ी. दिल्ली का स्कूल बनाने से लेकर अन्य विभागों का घोटाला चरम पर है. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का पहला राज्य है, जिसका जेल मंत्री पिछले 7 महीने से जेल में बंद है. जमानत याचिका लगातार कोर्ट के द्वारा खारिज की जा रही है. उसी मंत्री को मुख्यमंत्री लगातार बचाने में लगे हुए हैं. भ्रष्ट्र मंत्री को सबसे ईमानदार होने का तमगा दिया जा रहा है. ईमानदारी के नाम पर जीत कर आई केजरीवाल सरकार सबसे ज्यादा बेईमान और भ्रष्ट सरकार है. 


2 साल से बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग कर रहे पेंशन का इंतजार 
दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से BJP के विधायक अभय वर्मा ने कहा कि लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरी दिल्ली में बुजुर्ग पेंशन शुरू नहीं होने के कारण सीनियर सिटीजन के बीच काफी रोष है. गत 2 वर्षों से सीनियर सिटीजन का पेंशन, विधवाओं का पेंशन, दिव्यांगों का पेंशन चालू नहीं हो पाई है. सरकारी कार्यालय जाओ तो वहां से किसी को संतोषजनक उत्तर नही मिलता. 


दिहाड़ी कमाने वाले का आया 10 से 30 हजार बिजली बिल
बिजली बिल की बात करें तो एक 200 और 300 रुपए तिहाड़ी कमाने वाले शख्स के हाथों में 10 हजार से लेकर 30 हजार तक कि बिजली बिल थमाई जा रही है,​ जिसका भुगतान करना उनके बूते की बात नहीं है. शिक्षा की बात करें तो दिल्ली के कुछ स्कूल को मॉडल बनाकर दिल्ली सरकार खुद की पीठ थपथपाने में लगी हुई है. जबकि कई स्कूल की हालत काफी खराब है. 


अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने में दिल्ली के सीएम नंबर वन
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में LG (उपराज्यपाल) के खिलाफ कहे गए शब्द : ये LG कौन हो गया..., बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना..., ये LG कहां से आ गया...., कौन है ये LG..., कहां से आ गया LG...., किस बात का LG..., किस बात का लेफ्टीनेंट गवर्नर..., हमारे सर पे आकर बैठ गया है लेफ्टीनेंट गवर्नर...., अब वो तय करेंगे कि हम अपने बच्चों को कहां पढ़ाएंगे. LG सुप्रीम कोर्ट की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख रहा है, उसके लिए क्या गरिमा रखें, LG को जनता ने नही चुना है, या LG कोई UPSC या किसी तरह का एक्जाम देकर नहीं आया है. चाटुकारिता कर पद मिला हैं. किस बात का गरिमा? दिल्ली का दुश्मन है LG.... इस तरह की भाषा का प्रयोग सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, अब उनके सुर में सुर मिलाकर उनके विधायक भी बोलने लगे हैं. 


एमसीडी का तो भगवान ही मालिक
लगातार MCD में 15 सालों से BJP की सत्ता को उखाड़ फेकने के बाद अभी तक मेयर बना पाने में विफल आम आदमी पार्टी की सरकार बौखला गई है. 6 जनवरी को सभी जीते पार्षदों के शपथ ग्रहण और उसके बाद मेयर और उप मेयर का चुनाव होना था लेकिन MCD सदन में आम आदमी पार्टी और BJP के बीच हुए जबरदस्त हंगामें के बाद सबकुछ स्थगित कर दिया गया. उसके बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग जारी है जो आम जनता के लिए सही नही है. दिल्ली की जनता ने भारी मतों से जीत दिलाकर दिल्ली की छोटी सरकार आम आदमी पार्टी के हवाले किया, लेकिन उसपर अभी तक आप काबिज नहीं हो पाई है. ऐसे में एमसीडी का क्या होगा, भगवान मालिक. 


यह भी पढ़ें: कैश कांड के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा - भ्रष्टाचार और ठेके पर है 'केजरीवाल सरकार'