Anand Vihar Railway Station: ट्रेन लेट होने पर न करें आने का घंटों इंतजार, बोर होने के बदले पर उठाएं इस सुविधा का लाभ
Anand Vihar Railway Station Gaming Zone: आनंद विहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से पहले बनी इमारत की पहली मंजिल पर देश का सबसे बड़ा गेमिंग जोन खोला गया है.

Railway Station Gaming Zone News: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन देश के उन चुनिंदा रेलवे स्टेशन में शुमार हो गया है, जहां लोग केवल ट्रेन में सफर करने के मकसद से ही नहीं बल्कि मौज-मस्ती और फन के लिए भी पहुंच सकते हैं. जी हां, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक गेम जोन की शुरुआत की गई है. यानी अब आप वहां पहुंचकर आप विभिन्न गेम्स का आनंद ले सकते हैं. यहां बनाए गए गेम जोन में खेलने के लिए आपके पास ट्रेन यात्रा या प्लेटफार्म के टिकट की आवश्यकता नहीं है. इस गेम जोन में तीन साल से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग गेम खेल सकते हैं.
दरअसल, दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशनों पर गेमिंग जोन खोलने के लिए उत्तर रेलवे द्वारा जगह दी गई थी. आनंद विहार, नई दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तीन हजार वर्ग फीट जगह में यह गेमिंग जोन बन रहे हैं. इनमें से आनंद विहार स्थित गेमिंग जोन को तैयार कर लोगों के लिए खोल दिया गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और निजामुद्दीन स्टेशन पर जल्द ही गेमिंग जोन बनकर तैयार हो जाएंगे. आनंद विहार पर प्लेटफॉर्म संख्या एक से पहले इमारत की पहली मंजिल पर यह गेमिंग जोन खोला गया है, जो काफी बड़ा भी है.
देश का सबसे बड़ा गेमिंग जोन
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन चलाने वाले दिवाकर मिश्र ने बताया कि भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन पर इतना बड़ा गेमिंग जोन अभी तक नहीं बना है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बना यह पहला गेमिंग जोन है, जहां इतनी बड़ी संख्या में खेलने के लिए गेम उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी सॉफ्ट प्ले, किड्स डॉलफिन, किड्स बाइक, किड्स हॉर्स, 30 इंच मॉड्यूल कार, मूविंग बास्केट बॉल, डॉल कैचर, बॉक्सिंग, बॉल पूल, इंटरेक्टिव शूटिंग आदि गेम यहां खेलने के लिए उपलब्ध हैं. मौजूदा गेम खेलने की कीमत 50 से 200 रुपये तक रखी गई है. इसकी कीमत मॉल के मुकाबले कम रखी गई है, जिससे ज्यादा संख्या में आकर लोग उपलब्ध गेम का लुत्फ उठा सकें.
गेमिंग जोन में फ्री एंट्री
वहीं रेलवे सूत्रों ने बताया कि कई बार स्टेशन पर गाड़ियों की देरी के चलते यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है. उनके लिए समय काटना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अब वह रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन में जाकर अपना मनपसंद गेम खेल टाइम पास कर सकते हैं. इसमें प्रवेश निःशुल्क होगा, लेकिन गेम खेलने के लिए कीमत चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें: Amrit Pal Singh की गिरफ्तारी पर Aam Aadmi Party ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- कानून के साथ खिलवाड़...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

