Apple Store Saket: दुनियाभर में मोबाइल फोन उपभोक्तओं के बीच एप्पल आईफोन को लेकर हमेशा से एक अलग ही क्रेज रहा है. सालों से इसके यूजर नए और उन्नत उत्पादों की खरीदारी के लिए उत्साहित रहते हैं. अब तक लोगों को आईफोन सहित अन्य उत्पादों के लिए ज्यादातर ऑनलाइन खरीदारी या फिर बाजारों में उपलब्ध चुनिंदा उत्पादों पर ही निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब लोग एप्पल के उत्पादों को देख-परखकर खरीद सकेंगे. वो भी एप्पल के ऑफलाइन स्टोर से. जी हां, भारत मे एप्पल के दूसरे स्टोर का राजधानी दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक साकेत में शुभारंभ किया गया. साकेत एप्पल स्टोर से सिर्फ 2 दिन पहले मुंबई में एप्पल स्टोर की शुरुआत हुई थी.
दिल्ली के साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक में इस स्टोर को खोला गया है. इसका उद्घाटन एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया. इसे साकेत एप्पल स्टोर नाम दिया गया है. उद्घाटन से पहले ही स्टोर पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें नजर आने लगी थी. एप्पल यूजर्स इस स्टोर का खुलने से बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस स्टोर के खुलने के बाद से अब एप्पल के नए उत्पादों के लिए उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही तसल्ली बक्श आराम से जांच परखकर दिल्ली वाले अपने सबसे पसंदीदा मोबाइल एप्पल खरीद सकते हैं. दिल्ली के साकेत एप्पल स्टोर का उद्घाटन सुबह 10 बजे कंपनी के सीईओ टिम कुक ने किया. इस मौके पर साकेत मॉल लोगों से खचाखच भरा हुआ नजर आया. इस दौरान पूरा मॉल एप्पल के रंगों में रंगा नजर आ रहा था. एप्पल के उपयोगकर्ताओं ने बताया कि वे काफी उत्साहित हैं. आज भारत में एप्पल का यह दूसरा स्टोर खुला है तो हम लोग काफी खुश हैं. खास बात यह है कि राजधानी दिल्ली में यह स्टोर खोला गया है और यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है.
यूजर्स का इंतजार खत्म
जब से एप्पल ने अपने स्टोर को भारत में खोलने की घोषणा की थी, तभी से लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी. हर कोई यही सोच रहा था. आखिर स्टोर कैसे दिखेंगे, कितने बड़े होंगे और किस-किस शहर में खोले जाएंगे. दो दिन पहले मुम्बई में एप्पल स्टोर खुलने के बाद कल दिल्ली में भी स्टोर खोल दिया गया है और इसकी शुरुआत से एप्पल यूजरों का इंतजार भी खत्म हो गया.
उपभोक्ता इन सेवाओं का उठा सकते हैं लाभ
साकेत एप्पल स्टोर को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज भी देखा जा रहा है. ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए यहां पर लेटेस्ट आईफोन, आईपैड, एयरपॉड, एपल वॉच, मैक और एप्पल टीवी जैसे लेटेस्ट प्रोडक्ट उपलब्ध हो सकेंगे. यहां लगाए गए क्यूआर-कोड की मदद से उन्हें स्कैन कर स्टोर के हर अपडेट और प्रोडक्ट के बारे में विधिवत जानकारी ग्राहकों को मिल सकेगी.
रिपेयरिंग के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं
इसके अलावा, दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर पे डिवाइस के रिपेयरिंग और सर्विस का भी काम करवाया जा सकेगा. दिल्ली के साकेत स्थित यह एप्पल स्टोर सुबह 10 बजे रात के 11 बजे तक खुला रहेगा. इस स्टोर में 70 से ज्यादा स्टाफ होंगे जो देश के अलग-अलग राज्यों के कर्मचारी के रूप में ग्राहकों की मदद करेंगे. इसके अलावा, भारत की अन्य भाषाओं में कस्टमर की सुविधा अनुसार प्रोडक्ट की खरीदारी से लेकर अन्य आवश्यकताओं में उनकी मदद की जाएगी. बता दें कि लगातार बाजार में बढ़ते कंपीटीशन के चलते कहीं न कहीं लोगों का सबसे चहेता मोबाइल एप्पल के बदले भारत मे कोई और कम्पनी पकड़ बना रही थी, जिसे एप्पल ने भांप लिया और भारत मे खुद की एप्पल स्टोर खोल दी. 2 दिनों में 2 प्रमुख शहर मुम्बई और दिल्ली में अपना सुपर स्टोर खोल दिया. अब ग्राहक खुद प्रोडक्ट को जांचेंगे, परखेंगे और बड़ी ही इत्मीनान से खरीदकर ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Mudra loan: 'मुद्रा लोन' अप्रूव होने का कॉल आये हो जाएं सावधान! साइबर ठगों ने ढूंढ निकाला 'Fraud' का नया तरीका