Delhi Couple Arrested For Snatching Phone: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में एक महिला का मोबाइल फोन छीनने के आरोप में एक शख्स को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान लाने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी की जोड़ी की पहचान 27 साल के करण (Karan) और 23 साल की गौरी (Gauri) के रूप में हुई है, जो शिव विहार (Shiv Vihar) के रहने वाले हैं. वहीं 21 साल का सद्दाम रघुबीर नगर (Raghubir Nagar) में रहता है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि एक महिला का मोबाइल फोन एक युवक और स्कूटी सवार एक युवती ने छीन लिया है. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो खुलासा हुआ कि लुटेरे उत्तम नगर के शिव विहार के रहने वाले हैं. पश्चिम दिल्ली पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने कहा कि पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
मोबाइल छीनने के आरोप दंपति पर दर्ज हैं कई मामले
पुलिस के मुताबिक दंपति कई चोरी और झपटमारी की घटनाओं में शामिल रहा है. पश्चिम दिल्ली पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने कहा कि करण के खिलाफ नौ और गौरी के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि दंपति की निशानदेही पर सद्दाम को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि वह चोरी की संपत्ति के 15 मामलों में शामिल था. पुलिस ने बताया कि दंपती के पास से बरामद चोरी के सामान में एक स्कूटर और तीन मोबाइल फोन समेत अन्य शामिल हैं.
झपटमारों के गिरोह का भी हुआ पदार्फाश
शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस ने झपटमारों के एक गिरोह का पदार्फाश किया और द्वारका इलाके में दो किशोरों सहित पांच को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 23 मोबाइल फोन, कई आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, चार दोपहिया वाहन और मेट्रो कार्ड बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: महरौली में डिमोलिशन रोकने पहुंचे AAP विधायक सोमनाथ भारती और नरेश यादव, पुलिस ने हिरासत में लिया