Covid-19: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रभाव हर क्षेत्र पर पड़ा है. वहीं कोविड-19 का दिल्ली पुलिस द्वारा किए जाने वाले कई तरह के वेरिफिकेशन (Verification) पर भी असर पड़ा है. दरअसल साल 2020 की तुलना में 2021 में जारी किए गए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (Police Clearance Certificate) में कमी आई है. इसी तरह, प्रतिबंधों में ढील के बाद 2021 में पासपोर्ट वेरिफिकेशन (Passport Verification) में इजाफा देखा गया है.


2021 में पीसीसी की संख्या में आई कमी


दिल्ली पुलिस के आंकड़ों से पता चलता है कि 2020 में लगभग 4,24,805 पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट या पीसीसी के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं 2021 में यह संख्या घटकर 3,00,375 हो गई. वहीं 2020 में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर, एक अधिकारी ने जवाब दिया कि उन्हें सिविल डिफेंस वॉलंटियर नौकरियों के लिए पीसीसी के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए थे. 2020 में जहां 3,45,654 आवेदनों को मंजूरी दी गई तो वहीं पिछले साल यह संख्या 2,20,090 थी.  2020 में करीब 79,151 और 2021 में 72,375 आवेदन खारिज किए गए.  पिछले साल 7,910 आवेदन लंबित थे.


लॉकडाउन की वजह से पीसीसी में कमी आई


टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि, “ऐसे कई देश हैं जहां नौकरियों और इमिग्रेशन प्रक्रिया के लिए पीसीसी की जरूरत होती है. लॉकडाउन की वजह से, कई लोग नौकरी के लिए विदेश यात्रा नहीं कर पाए थे, जिसके कारण पिछले साल पीसीसी में कमी आई थी. ” कोविड -19 के कारण दूतावासों द्वारा इमिग्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग भी प्रभावित हुई है.


2021 में पासपोर्ट वेरिफिकेशन में हुआ इजाफा


इसी तरह, 2020 की तुलना में पिछले साल पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट में वृद्धि देखी गई थी. डाटा से पता चला है कि 2020 में 2,17,541 पासपोर्ट वेरिफिकेशन आवेदन किए गए थे, जबकि पिछले साल यह संख्या 2,97,921 थी, जहां 2020 में 2,21,896 आवेदनों का निपटारा किया गया, वहीं पिछले साल 2,93,952 आवेदनों का निपटारा किया गया. 2020 में पासपोर्ट सत्यापन में कमी देखी गई क्योंकि कोविड -19 के कारण सेवाएं प्रभावित हुईं थी इस वजह से RPO द्वारा आपात स्थिति में कम आवेदनों को संसाधित किया गया था.


Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में मामूली वृद्धि, संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत हुई


प्रतिबंधों में ढील के बाद, लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन शुरू किया


अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधों के कारण कम नए आवेदन मिले थे. प्रतिबंधों में ढील के बाद, लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया. ” वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा, “एक दिन में प्राप्त औसत सत्यापन अनुरोध 700-800 थे. पासपोर्ट आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है. वेरिफेकशन  एक विशेष शाखा द्वारा किया गया था. अधिकारी ने कहा कि, “जब कोविड -19 अपने चरम पर था, तब विशेष शाखा ने अपना काम जारी रखा. नियंत्रण क्षेत्रों में, हमने अपनी सत्यापन प्रक्रिया को धीमा कर दिया. यदि कोई आवश्यक अनुरोध था, तो हमारे कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर क्षेत्र का दौरा किया.”


दिल्ली पुलिस 350 पासपोर्ट डिवाइस खरीद रही है


डीसीपी (विशेष शाखा) सुमन नलवा ने कहा कि वे लोगों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए 350 पासपोर्ट डिवाइस खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया कि “दिल्ली पुलिस डिजिटलीकरण की दिशा में एक और कदम उठा रही है. इन उपकरणों का उपयोग पुलिस मंजूरी प्रमाणपत्र, पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट और चरित्र सत्यापन रिपोर्ट के लिए किया जाएगा. पहले, कागजी कार्रवाई में लंबा समय लगता था, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ, जो सुरक्षा सुविधाओं के साथ सक्षम हैं, सभी सत्यापन प्रक्रियाएं तेज हो जाएंगी. ”


ये भी पढ़ें


 Operation Ganga: 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन से अबतक भारत लौटे 1156 यात्री, आज सुबह दिल्ली पहुंची पांचवीं फ्लाइट