Delhi Coronavirus Restrictions: दिल्ली में आज हुयी DDMA (दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट ) की अहम बैठक में लिये गये फ़ैसलों की जानकारी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक ट्वीट के ज़रिये दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेस्टोरेन्ट और बार को अब बंद करने का फ़ैसला लिया गया है जिसके बाद अब रेस्टोरेंट केवल 'टेक अवे' या होम डिलीवरी सर्विसेज़ के लिये ही खुल सकेंगे. इसके साथ ही वीकली मार्केट को लेकर लिये गये फ़ैसले पर उपराज्यपाल ने लिखा कि अब हर ज़ोन में रोज़ाना केवल एक ही साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति होगी. यानि एक ज़ोन में सिर्फ़ एक मार्केट वो भी किसी सुरक्षित जगह पर जहां ज़्यादा भीड़ जमा ना हो.


होम आइसोलेशन में मरीज़ों की सुविधा पर खास ध्यान


इसके अलावा उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट में लिखा कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त मैनपावर की पर्याप्त व्यवस्था करने और 15-18 साल के लोगों के वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की मांग भी की गयी है. दरअसल दिल्ली में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी ( DDMA) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी. वर्चुअल माध्यम से हुयी इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की. बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव, नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल और दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया समेत स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. मीटिंग में कई मुद्दे पर अहम चर्चा हुयी, होम आइसोलेशन पर चर्चा करते हुये कहा गया कि ज़्यादातर मरीज़ इस वक्त होम आइसोलेशन में हैं ऐसे में होम आइसोलेशन में मरीज़ों की सुविधा पर ख़ास ध्यान देना होगा ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. DDMA की मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुयी कि अगर एक दिन में 1 लाख नए मामले आते हैं तो इसके लिए क्या तैयारियां होनी चाहिये.


कोविड केयर सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाने पर चर्चा


अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन की आपूर्ति और दवाइयों का भरपूर स्टॉक हो इसके लिये भी तैयारियां पहले से तेज करने की ज़रूरत है. आपातकालीन स्थिति में कितनी मैन पावर है इस पर भी चर्चा हुयी. आपातकालीन स्थिति में कितने ट्रेंड डॉक्टर, छात्र, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ और हेल्थ केयर वॉलिंटियर होंगे जिनकी ज़रूरत पड़ने पर मदद ली जा सकती है, इस पर भी सरकार को पहले से तैयारी रखने को कहा गया है. सरकार ने मीटिंग में जानकारी देते हुये कहा कि 10 जनवरी तक दिल्ली के पास 900 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है.


एनसीआर में भी लागू हो वीकेंड कर्फ़्यू


DDMA की मीटिंग में दिल्ली सरकार ने इस पर ज़ोर दिया कि जो भी पाबंदी दिल्ली में लगी है वो एनसीआर यानि नोएडा, ग़ाज़ियाबाद और गुरुग्राम जैसी जगहों पर भी लागू होनी चाहिये क्योंकि अक्सर ये देखा जाता है कि लोग दिल्ली में पाबंदी के बाद एनसीआर की तरफ़ रूख करने लगते हैं. दिल्ली सरकार ने मीटिंग में ख़ासतौर पर वीकेंड कर्फ़्यू को लेकर कहा कि वीकेंड कर्फ़्यू एनसीआर में भी लागू होना चाहिये.


इसे भी पढ़ें :


Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना ने ली 17 लोगों की जान, 19 हजार से अधिक नए केस


Delhi Lockdown News: क्या दिल्ली में लग सकता है लॉकडाउन? जानें इस सबसे बड़े सवाल पर DDMA का जवाब