Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 917 नए केस दर्ज हुए हैं. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है. दिल्ली में मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी रहा और तीन लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में इस समय कोरोना के 6867 एक्टिव केस हैं. दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी में 4775 टेस्ट हुए, जिसमें 917 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
इस रिपोर्ट के अनुसार 3 लोगों की मौत हुई है और 1566 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. दिल्ली में इस समय 5387 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 563 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 202 मरीज आईसीयू में, 205 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 22 मरीज वेंटीलेटर पर हैं. जिसमें से 443 मरीज दिल्ली के हैं और 120 मरीज दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं.
इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड टेस्टिंग के आंकड़ों को देखें तो 4144 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी टेस्ट हुए हैं और 631 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक 39734021 टेस्ट हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटे में 6724 को वैक्सीन लगी है. जिसमें से 216 को पहली डोज और 1072 को दूसरी डोज लगी है. इसके अलावा 5436 को एहतियाती खुराक दी गई है. दिल्ली में अब तक 36086300 को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. दिल्ली में अब तक 1986739 कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं जिसमें से 26392 की कोरोना से मौत हुई है.
दिल्ली में सोमवार की 1227 कोरोना के नए केस निकले. इस दौरान 8 लोगों की मौत भी दर्ज हुई और पॉजिटिविटी रेट 14.57 फीसदी तक रहा. इसके साथ ही रविवार को 2162, शनिवार को 2,031 और शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2136 केस दर्ज हुए.
Delhi-NCR News: नोएडा के पॉश सेक्टर में 11 घंटे तक पावर कट, न बिजली न पानी, दिन भर परेशान रहे लोग