Delhi News: कोरोना वायरस के मामले भले ही कम हो रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से जारी कोरोना प्रोटोकॉल का सभी को पालन करना अनिवार्य है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसे ज़ुर्माना भरना होगा.  इसके बावजूद लोग कोरोना नियमों को तोड़ते हैं. यही कारण है कि दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 उल्लंघन करने के संबंध में इस साल 19 अप्रैल से एक नवंबर के बीच तीन लाख से ज्यादा चालान जारी किए.


ज्यादातर चालान मास्क नहीं पहनने पर काटे गए


इनमें से ज्यादातर चालान मास्क नहीं पहनने के लिए काटे गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ताज़ा आंकड़े के अनुसार कुल 3,14,556 चालान में से 2,78,121 चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से जारी किए गए. वहीं 30,364 चालान सामाजिक दूरी संबंधी नियम के उल्लंघन, 2,923 चालान शराब, पान, गुटखा, तंबाकू समेत अन्य के सेवन के संबंध में जारी किए गए.


सड़क पर थूकने को लेकर भी हुआ चालान


वहीं 1,684 चालान सड़क पर थूकने और 1,464 चालान बड़ी सार्वजनिक सभा या जमावड़ा लगाने के मामले में जारी किए गए. पुलिस ने बताया कि उसने सोमवार को 279 चालान जारी किए. इनमें से 266 मास्क नहीं पहनने और 13 चालान शराब, पान, गुटखा और तंबाकू सेवन के संबंध में जारी किए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi Air pollution: राजधानी की हवा लगातार छठे दिन ‘खराब’, जानें कैसा रहेगा दिवाली पर प्रदूषण का हाल


Delhi University Exams 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी कोर्सेस का परीक्षा शेड्यूल जारी, इस तारीख को होंगी इन सेमेस्टर्स की परीक्षाएं