Covid-19 Challan in Delhi: दिल्ली में सिर्फ पांच दिनों में ही हुए कोरोना के इतने चालान, जानें आंकडे़
Corona Challan in Delhi: आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 से 15 दिसंबर 2021 तक मास्क नहीं पहनने पर 2,84,401 चालान किए गए. वहीं करीब 30, 398 चालान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काटे गए.
Covid-19 Challan in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती कर दी है. पुलिस ने पिछले पांच दिनों में करीब 550 चालान किए हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना सभी जिलों के डीसीपी से सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
पांच दिन में काटे 550 चालान
पुलिस के मुताबिक 11 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक करीब 550 चालान किए गए हैं, जिनमें करीब 537 चालान सिर्फ मास्क को लेकर किए गए. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 से 15 दिसंबर 2021 तक मास्क नहीं पहनने पर 2,84,401 चालान किए गए. वहीं करीब 30, 398 चालान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काटे गए. इनके अलावा 1,465 चालान भीड़ जमा करने पर हुए.
पुलिस कर रही पेट्रोलिंग
वहीं दिल्ली पुलिस अब शहरभर पेट्रोलिंग करके कोरोना के नियमों का पालन करवा रही है. खासतौर पर ऐसी जगहों पर ज्यादा लोग रहते हैं, वहां लोगों को कोरोना नियमों को लेकर जागरुक किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.
ओमिक्रोन के मामले बढ़े
वहीं अगर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटों में ही ओमिक्रोन के मामले डबल हो गए हैं. दरअसल आज भी यहां ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में इसके के मरीजों की संख्या बढ़ कर 20 हो गई है. राहत का बात ये है कि इनमें से 10 को छुट्टी मिल चुकी है और बाकी में भी लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं है.
ये भी पढ़ें