राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In Delhi) का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच लोगों के मन में ये सवाल उठने लगा है क्या एक बार फिर यहां लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने स्पष्ट किया कि राज्य में लॉकडाउन (Lockdown In Delhi) नहीं लगाया जाएगा. दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों पर केजरीवाल ने कहा कि यह प्रतिबंध मजबूरी में लगाए गए हैं, जितनी जल्दी हो सकेगा इन्हें हटा लिया जाएगा लेकिन हम लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं.  


सीएम ने दावा किया कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली में कम से कम 37,000 बेड्स तैयार कर के 11,000 इंटेंशिव केयर यूनिट यानी ICU बेड्स बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें से ऐसे लोगों की संख्या बहुत ही कम होगी जो कोरोना संक्रमित हैं.


इससे पहले केजरीवाल ने 'दिल्ली की योगशाला' नाम की योजना का ऐलान किया है जिसमें होम आइसोलेट मरीजों को योग और प्राणायाम की ऑनलाइन क्लास दी जाएगी ताकि वह फिट रहें. सीएम ने मंगलवार सुबह एक प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस क्लास में 40,000 तक मरीज हिस्सा ले सकते हैं. 


DDMA ने लगाई कईं पाबंदियां
इसके लिए संक्रमितों को रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन लिंक भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीज कौन सी बैच में योग और प्राणायाम करना चाहते हैं, इसके लिए वह खुद लिंक पर जानकारी दे सकते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कई पाबंदियां लगाई हैं.


नई पाबंदियों में नागरिक, रेस्तरां और बार में बैठकर भोजन नहीं कर सकते हैं.  माना जा रहा है कि बढ़ते मामलों के चलते पाबंदियां बढ़ सकती हैं. दिल्ली में फिलहाल टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी के करीब है और सोमवार 19,996 मामले पाए गए थे.


Delhi Corona Update: होम आइसोलेट मरीजों के लिए केजरीवाल ने किया बड़ा एलान, दिल्ली में कोरोना को लेकर कही यह बड़ी बात


Delhi के LNJP अस्पताल में कोरोना इंतजामों की CM Kejriwal ने की समीक्षा