COVID-19 in Delhi: क्या है दिल्ली का ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP), कब जारी होते हैं येलो, अंबर, ऑरेंज और रेड अलर्ट
COVID-19 in Delhi: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट, कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस और दिल्ली में उपलब्ध ऑक्सीजन बेडों में कितने भरे हुए हैं के आधार पर ये अलर्ट जारी किए जाएंगे.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ कुछ और पाबंदियां लागू की हैं. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरों को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया था. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इस साल अगस्त में कहा था कि कोविड-19 महामारी की वजह से किसी भी गतिविधि पर पाबंदी या छूट अब GRAP के मापदंडों के आधार पर लागू होगी. आइए जानते हैं कि क्या है ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान.
दिल्ली में कितने तरह के अलर्ट जारी किए जाएंगे
GRAP तीन मापदंडों पर आधारित है, पॉजिटिविटी रेट, कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस और दिल्ली में उपलब्ध ऑक्सीजन बेडों में कितने भरे हुए हैं. इनका विश्लेषण करने के बाद चार रंगों के अलर्ट जारी किए जाएंगे. ये रंग हैं, येलो, अंबर, ऑरेंज और रेड.
येलो अलर्ट: यह तब जारी किया जाएगा, जब लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 0.5 फीसदी तक रहेगी या हफ्ते में 1500 मामले आएंगे या 500 ऑक्सीजन बेड भरे रहेंगे. येलो अलर्ट जारी होने के बाद संबंधित इलाके में दुकानें खोलने में ऑड-इवन फार्मूला लागू किया जाएगा. खरीददारी का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा. एक नगर निगम के इलाके में केवल एक विकली मार्केट लगाने की इजाजत होगी.
अंबर अलर्ट: यह अलर्ट तब जारी किया जाएगा जब संक्रमण दर लगातार 2 दिन तक 1 फीसद हो या एक हफ्ते में 35 सौ नए केस आएं या हफ्ते में 700 ऑक्सीजन बेड भर जाएं. अंबर अलर्ट जारी होने के बाद दुकानों और मॉल के खुलने के समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
ऑरेंज अलर्ट: यह अलर्ट तब जारी किया जाएगा, जब लगातार 2 दिन तक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से अधिक बनी रहेगी या हफ्ते में 9 हजार केस आएंगे आ एक हफ्ते तक 1 हजार ऑक्सीजन बेड भरे रहेंगे.
UP News: दोस्त ने होटल के कमरे में की दोस्त की हत्या, पैसे के लेनदेन के चलते उतारा मौत के घाट
ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद सभी मॉलों और दुकानों को बंद कर दिया जाएगा. केवल जरूरी चीजों या सेवाओं की दुकानें ही खुली रहेंगी. मेट्रो रेल को बंद कर दिया जाएगा. बसें केवल 50 फीसदी क्षमता से चलेंगी. इसमें भी केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही यात्रा की इजाजत होगी. ऑटो, कैब, ई-रिक्शा में अधिकत दो सवारियों को ढोने की इजाजत होगी. निर्माण गतिविधियां बंद कर दी जाएंगी. केवल वहीं निर्माण कार्य होंगे, जहां मजदूरों के रहने की व्यवस्था होगी. जरूरी चीजें बनाने वाली उन्हीं फैक्ट्रियों को चलाने की इजाजत होगी, जहां कामगारों के रहने की व्यवस्था होगी.
रेड अलर्ट: यह अलर्ट तब जारी होगा जब लगातार 2 दिन तक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक होगी या एक हफ्ते में 16 हजार मामले आएंगे या एक हफ्ते तक 3 हजार ऑक्सीजन बेड भरे रहेंगे. रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद सार्वजनिक यातायात के साधनों पर और अधिक पाबंदियां लागू कर दी जाएंगी.
दिल्ली में रविवार को कितने केस आए
दिल्ली में रविवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.55 फीसदी रहा. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 290 नए मामले और 1 मौत दर्ज की गई. शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 0.43 फीसदी था. पिछले 1 हफ्ते में दिल्ली में कोरोना के 1155 नए मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन अस्पताल में भर्ती किए जाने वालों की संख्या अभी कम है. रविवार को दिल्ली के अस्पतालों में मौजूद 8 हजार 960 बेडों में से 230 पर मरीज भर्ती थे. इसे देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किए जाने की आशंका है.