नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In Delhi) के बढ़ते ग्राफ के बीच दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन (Home isolation) में मौजूद मरीजों की सेहत के लिए नया ऐलान किया है.  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि राज्य सरकार होम आईसोलेशट मरीजों के लिए योग और प्राणायाम की ऑनलाइन क्लास शुरू की जाएगी. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार ने इंस्ट्रक्टर्स की एक टीम तैयार की गई है जो क्लास कंडक्ट कराएंगे.


उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में संक्रमित मरीज इंस्ट्रक्टर्स ने ऑनलाइन जुड़ सकते हैं. इस बाबत संक्रमितों को रजिस्ट्रेशन लिंक भेजा जाएगा. सीएम ने कहा कि क्लासेज बुधवार से अलग-अलग बैच में शुरू की जाएंगी. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए भेजे गए लिंक पर क्लिक करके मरीज बता सकते हैं कि वह कौन सी बैच में योग और प्राणायाम करेंगे. सीएम ने कहा कि एक क्लास में सिर्फ 15 मरीज होंगे. सरकार की योजना है कि इसकी मदद से इंस्ट्रक्टर सभी मरीजों पर नजर रख सकेंगे.


 





बताया गया कि मरीजों के लिए  सुबह 6 से 11 बजे तक एक-एक घंटे योग और प्राणायाम की पांच क्लासेज होंगी वहीं शाम 4 से 7 बजे तक के लिए 1-1 घंटे की तीन क्लास होंगी. मरीज किसी भी बैच की क्लास के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. दिल्ली सरकार की योजना है कि 40 हजार मरीज एक साथ इन क्लासेज में शामिल हो सकें. 


अभी क्या हैं दिल्ली में कोरोना के हाल?
सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा- 'होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत एक नई पहल शुरू कर रही है.' केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल डेढ़ से दो हजार कोरोना मरीज ही भर्ती हैं बाकी सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.


प्रेस वार्ता के बाद सीएम ने कोविड डेडिकेटेड लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने यहां कोविड मरीजों के इलाज समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने मीडिया से  बातचीत में कहा 'मैंने कोविड संबंधी तैयारियों की स्थिति जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया. यह देश का सबसे शानदार अस्पताल है. यहां अब तक 22,000 कोविड मरीजों का इलाज हो चुका है.'


बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 19,996 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25 % हो गया है. इस समयावधि में 14,076 लोग ठीक होकर घरों को भी लौटे. हालांकि दिल्ली में अभी भी 65,806 केस एक्टिव हैं. कोरोना मरीजों की यह संख्या रविवार के मुकाबले थोड़ा कम है. दिल्ली सरकार के अनुसार 1,912 मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से 65 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. सरकार के अनुसार 44,028 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसके साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA ने कई और पाबंदियों का ऐलान किया है जिसके तहत शहर के बार और रेस्तरां में अब ग्राहक बैठकर भोजन नहीं कर सकेंगे.


UP Election 2022: अखिलेश यादव कहां से लड़ेंगे चुनाव और कब जारी होगी सपा उम्मीदवारों की लिस्ट? नरेश उत्तम पटेल ने दिया जवाब


Haridwar News: मकर संक्रांति पर जा रहे हैं हरिद्वार तो जान लें ये जरूरी खबर, नहीं तो लौटना पड़ जाएगा वापस