Covid-19: घटते कोरोना केस के बीच अब स्कूल खोलने का वक्त आ गया है- जानिए- किस बड़े वैज्ञानिक ने दी सलाह
कोरोना के मामले अब कई राज्यों में कम होने लगे हैं. वहीं देश के बड़े वैज्ञानिक डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए स्कूल खोले जाने बेहद जरूरी है.
देश के कई राज्यों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी में कोरोना के मामले अब कम दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज फिर से खोले जाने की मांग की जा रही है. वहीं जिन क्षेत्रों में कोविड का ग्राफ नीचे आना शुरू हो गया है वहां स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए एक मजबूत तर्क देते हुए दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (Institute of Genomics and Integrative Biology) के निदेशक डॉ अनुराग अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि महामारी अब ऐसे स्टेज में एंटर कर रही है जहां सामान्य गतिविधियां अपेक्षाकृत कम प्रिकॉशन के साथ शुरू की जा सकती हैं.
स्कूल से दूर रखने पर बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होगा
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को स्कूल से दूर रखने से उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर संभावित प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है. अग्रवाल ने कहा कि, “स्कूल न जाने से बच्चों के मान सिक स्वास्थ्य और विकास के लिए कोविड -19 के साथ कुछ भी होने के जोखिम से कहीं अधिक है. उन्होंने कहा कि, वास्तव में, मैं तर्क दूंगा कि अगर मैं केवल कैल्कुलेट करूं, तो कोविड -19 से एक बच्चे को रिस्क हमेशा लेह जाने के रिस्क से बहुत अधिक नहीं रहा है. इसलिए, अगर आप इसके बारे में (लेह जा रहे हैं) बहुत ज्यादा चिंता नहीं करते हैं, तो इसके बारे में भी बहुत अधिक चिंता करने का कोई कारण नहीं है."
स्कूल खोले जाना अब प्राथमिकता होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान में वैक्सीनेशन का हाई रेट्स, हाई इम्यूनिटी, और गंभीर बीमारी या ओमिक्रोन से होने वाली मौतों का कम रिस्क है. ऐसे में लोगों को कुछ सावधानियों के साथ "अपने जीवन के साथ आगे बढ़ने" की सलाह दी जाती है. उन्होंने कहा कि “स्कूल खोलो” यह मेरी प्राथमिकताओं की सूची में सबसे ऊपर होगा. "
विश्व स्वास्थ्य संगठन के Sars-CoV-2 वायरस इवोल्यूशन पर तकनीकी सलाहकार समूह के अध्यक्ष और एकमात्र भारतीय सदस्य अग्रवाल ने कहा कि तीसरी लहर कई बड़े शहरों में पीक पर थी, और बहुत जल्द नेशनल लेवल पर प्लेटू (Plateau)की संभावना थी.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona News : टीकाकरण नहीं कराने वालों के लिए ओमिक्रोन बन रहा काल, 13 से 15 जनवरी के बीच कुल 89 मरीजों की मौत