Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लोगों को कोविड प्रतिबंधों से बड़े स्तर पर छूट दी गई है. अब केंद्र शासित प्रदेश में नाइट कर्फ्यू नहीं होगा और स्कूल 1 अप्रैल से खोले जा सकेंगे. हालांकि यह छूट तभी तक जारी रहेगी जब तक पॉजिटिविटी रेट 1% से कम रहेगा. वहीं स्कूलों को भी खोलने का फैसला कर लिया गया है. 1 अप्रैल से स्कूल खोले जा सकेंगे.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक मीटिंग में स्कूलों को खोलने का फैसला हुआ. बताया गया कि अगर कोरोना के मामले और कम हुए तो अप्रैल से पूरी तरह से स्कूल को खोला जा सकता है. हालांकि DDMA की बैठक में टीकाकरण, वैक्सीनेशन, सर्विलांस और मास्क पर जोर दिया गया है.
मास्क ना लगाने पर जुर्माना घटा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि स्थिति में सुधार की वजह से डीडीएमए ने सभी प्रतिबंध वापस ले लिए हैं. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे. मास्क नहीं पहनने पर अब 500 रुपये का जुर्माना लगेगा. उन्होंने कहा कि सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और सरकार इसको लेकर कड़ी नजर रखेगी.
दिल्ली में क्या है कोरोना का हाल
बता दें दिल्ली में गुरुवार को 556 नए मामले दर्ज किए गए थे और 6 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 618 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए थे. दिल्ली के कुल एक्टिव केस में से 161 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 1559 लोग होम आइसोलेट हैं.
दिल्ली में अब तक कोरोना को 18 लाख 58 हजार 154 मामले पाए जा चुके हैं जिसमें से 18 लाख 29 हजार 763 लोग ठीक हुए और 26 हजार 115 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में फिलहाल 2276 केस एक्टिव हैं. बताया गया कि अब तक टीकों की 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार 761 खुराक दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: