Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनवरी महीने में कोरोना (Coronavirus) से हुई मौतों को लेकर चौंकने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल जनवरी के महीने में राजधानी में मरने वाले 90% से ज्यादा कोविड मरीजों को Sars-Cov2 वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया.


बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों द्वारा लैब में भेजे गए मृतकों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग से खुलासा हुआ है कि जो डेल्टा स्ट्रेन अभी भी मौजूद है और लोगों को संक्रमित कर रहा है, वह ओमिक्रोन है. इसी से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं और कुछ मामलों में यह मौतों का कारण भी बन रहा है.


स्वास्थ्य विभाग ने डीडीएमए की बैठक में शेयर की थी डिटेल्स


गौरतलब है कि इन डिटेल्स को स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के साथ शुक्रवार को एक बैठक में शेयर किया था. बैठक की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने की थी और मीटिंग में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, एनसीडीसी के निदेशक डॉ एसके सिंह और आईसीएमआर के डॉ समीरन पांडा और दिल्ली के टॉप ब्यूरोक्रेट्स भी मौजूद रहे थे.


98 सैंपल में से ओमिक्रोन 90 में पाया गया


बता दे कि जनवरी महीने में रिपोर्ट किए गए कुल मामलों में से 14 प्रतिशत के लिए डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार था, हालांकि पिछले साल अप्रैल और मई में दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाने वाली महामारी का प्रभाव तीसरी लहर के दौरान कम देखा गया है. पिछले महीने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए विश्लेषण किए गए मृत व्यक्तियों के 98 सैंपल में से ओमिक्रोन 90 में, डेल्टा एक में और अन्य स्ट्रेन सात मामलों में मौजूद पाए गए.


3,597 सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग में 79% में मिला ओमिक्रोन


वहीं जनवरी में कोविड -19 को हराने में कामयाब रहे रोगियों के 3,597 सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला है कि 2,833 (79%) में ओमिक्रोन स्ट्रेन था जबकि 519 (14%) में डेल्टा स्ट्रेन पाया गया था. बाकी 245 (7%) सैंपल Sars-Cov2 वायरस के अन्य स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए थे.


दिल्ली में 6 दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला केस


वहीं दिसंबर 2021 के महीने में लैब द्वारा एनालाइज किए गए सैंपल की तुलना की जाए, तो ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से कोविड -19 मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई थी. महीने में कलेक्ट किए गए 1,553 नमूनों में से 430 (28%) मामले ओमिक्रोन के कारण, 533 (34%) डेल्टा द्वारा और शेष 590 (38%) अन्य प्रकारों के कारण से हुए थे. बता दें कि दिल्ली में 6 दिसंबर को ओमिक्रोन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई थी. तंजानिया से लौटा एक 33 वर्षीय शख्स नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Update: दिल्ली में रविवार को मिले 1,410 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की हुई मौत


School Reopening From Today: दिल्ली, बिहार और यूपी में आज से खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, जानें घटते कोरोना केसेस के बीच और किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल