Covid-19 Update: कोरोना ने दिल्ली वालों की फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में तीन नये मामले आये सामने, सावधानी बरतने की सलाह
Delhi Covid-19 Update: कोरोना के नये वेरिएंट JN.1 को ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. केरल में 79 वर्षीय महिला की मौत नए वेरिंएट से होने की सूचना है. दिल्ली में कोरोना के तीन नये केस सामने आये.
![Covid-19 Update: कोरोना ने दिल्ली वालों की फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में तीन नये मामले आये सामने, सावधानी बरतने की सलाह Covid-19 Update three new cases found in Delhi Corona alert Covid-19 Update: कोरोना ने दिल्ली वालों की फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में तीन नये मामले आये सामने, सावधानी बरतने की सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/c49d5c389fb8371304d74ded52847e411703058523806645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Coronavirous News: दिल्ली कोरोना न्यूज: नये साल के जश्न से ठीक 11 दिन पहले केरल सहित देशभर में कोविड-19 के नये वेरिएंट यानी JN.1 का संक्रमण तेजी फैसले के संकेत मिले हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के तीन नये केस सामने आये हैं, जिसने देश की राजधानी के लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
दिल्ली में 19 दिसंबर 2023 को कोरोना के तीन मरीज सामने आये हैं. एक मरीज पहले से ही उपचाराधीन थे. यानी दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में चार कोरोना मरीजों का उपचार जारी है. बता दें कि दिल्ली में अभी तक कुल 20 लाख 14 हजार 448 मामले कोरोना वायरस संक्रमण के दर्ज हे चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमित होने के बाद 26,669 लोगों की अभी तक मौतें हुई है.
दिल्ली के डॉक्टरों ने सतर्क रहने का दिया सुझाव
दिल्ली पिछले 24 घंटों के दौरान तीन नये मामले सामने आने के बाद डॉक्टरों ने लोगों को कोरोना को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. चिकित्सकों ने एक बार फिर लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी है. दिल्ली के कुछ अस्पतालों के डॉक्टरों ने देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन.1 के पहले मामले का पता चलने का भी हवाला दिया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
As per the Ministry of Health and Family Welfare, Kerala reported 292 new active cases of COVID-19 and 3 deaths yesterday. The total number of active cases in the state is 2041. pic.twitter.com/uwoG6Fx0Fj
— ANI (@ANI) December 20, 2023
नया वेरिएंट JN.1 ज्यादा खतरनाक
बता दें कि भारत में आज सुबह 8 बजे तक कोरोना के 341 नए मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 224 थी. केरल में कोरोना का एक नया वेरिएंट JN.1 सामने आये हैं. तब से कोरोना के तेजी से बढ़ने के संकेत मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के नये वेरिएंट को खतरनाक बताया जा रहा है. केरल में 79 वर्षीय महिला की मौत नए वेरिंएट से होने की सूचना है. यही वजह है कि देश में कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)