Covid-19 Vaccination to Children: दिल्ली में आज से बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, 21 हजार से ज्यादा हैं एलिजिबल
दिल्ली में आज से 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज देने का अभियान शुरू हो रहा है. बता दें कि वैक्सीन की दूसरी डोज के पहले दिन 21 हजार बच्चों को टीका दिया जाएगा.
![Covid-19 Vaccination to Children: दिल्ली में आज से बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, 21 हजार से ज्यादा हैं एलिजिबल Covid-19 Vaccination: Children will get second dose of vaccine from today in Delhi, more than 21 thousand are eligible Covid-19 Vaccination to Children: दिल्ली में आज से बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, 21 हजार से ज्यादा हैं एलिजिबल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/03f120de288ccd198ec3f4d2735f2472_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19 Vaccination to Children:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3 जनवरी से 15-17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) के तहत 21 हजार से ज्यादा किशोर सोमवार यानी यानी आज से कोवैक्सिन (Covaxin) की अपनी दूसरी खुराक के लिए पात्र हो जा एंगे. इसी के साख इस आयुवर्ग के टीकाकरण का दूसरा दौर भी शुरू हो जाएगा.
3 जनवरी को जिन बच्चों को लगा है टीका वे दूसरी डोज के लिए हैं पात्र
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिकएक अधिकारी ने कहा कि,“15 से 14 आयुवर्ग के जिन बच्चों को 3 जनवरी, 2022 को टीका लगाया गया था, वे 28 दिनों के अनिवार्य अंतराल को पूरा करने के साथ सोमवार से कोवैक्सिन की दूसरी खुराक के लिए पात्र हो जाएंगे.”
रविवार को 8 लाख से ज्यादा बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन
भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के अनुमान के अनुसार, रविवार शाम 6 बजे तक, कुल 8 लाख 06 हजार 244 बच्चों को कोवैक्सिन की पहली खुराक दी गई. जो इस आयु वर्ग के लगभग 10.14 लाख लाभार्थियों का लगभग 80% है. हालाँकि, दिल्ली सरकार द्वारा किए गए अनुमान के अनुसार, इस आयु वर्ग के लगभग 7.5 लाख छात्र उसके द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ते हैं, इसके अलावा सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में 50,000 से अधिक और निजी स्कूलों के 3.3 लाख छात्र पढ़ते हैं.
15 से 17 आयुवर्ग के सभी बच्चों के जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की कोशिश
अधिकारियों के मुताबिक, “चूंकि 15 से 17 आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण की गति तेज है, इसलिए अब हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिन बच्चों को अभी तक अपनी पहली खुराक नहीं मिली है, उन्हें जल्द से जल्द कवर किया जाए. हम उन बच्चों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो इस सप्ताह से दूसरी खुराक के लिए पात्र हो जाएंगे. "
3 से 9 जनवरी के बीच 2.5 लाख से ज्यादा बच्चों को लगा टीका
गौरतलब है कि 3 से 9 जनवरी के बीच 2.5 लाख से ज्यादा 15 से 17 आयुवर्ग के बच्चों को पहली डोज दी गई थी, जो फरवरी के पहले सप्ताह में दूसरी खुराक के लिए पात्र हो जाएंगे. अधिकारियों ने कहा कि भले ही किशोरों ने टीकाकरण को लेकर बहुत उत्साह दिखाया हो, लेकिन वे यह सुनिश्चित करने के लिए एसएमएस भेजेंगे कि वे अपनी दूसरी खुराक समय पर लें.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)