Delhi Covid Case: दिल्ली में बढ़ते कोविड केस के बीच 20 अप्रैल को DDMA की मीटिंग, फेस मास्क हो सकता है जरूरी
दिल्ली में बढ़ रहे कोविड संक्रमण के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की 20 अप्रैल को बैठक होनी है. इस बैठक में फेस मास्क को अनिवार्य करने को लेकर भी फैसला हो सकता है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की 20 अप्रैल को एक बैठक होगी. इस बैठक में डीडीएमए फेस मास्क के अनिवार्यता को फिर से लागू करने पर विचार कर सकता है. इस बैठक को लेकर दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक अगले सप्ताह बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होने वाली है. इस बैठक में मौजूदा कोविड की स्थिति पर चर्चा होगी, जिसमें हाल ही में कोविड के मामलों की संख्या में हो रही वृद्धि पर विचार किया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार यह बैठक 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे टीकाकरण पर भी चर्चा की जाएगी. डीडीएम की यह बैठक 18 अप्रैल को होनी थी लेकिन इसे रीशेड्यूल किया गया है. जानकारी के अनुसार डीडीएमए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटाने के अपने पहले फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है. क्योंकि इस समय दिल्ली में लोगों ने मास्क पहनना छोड़ दिया है और इस समय कोविड संक्रमण काफी वृद्धि हो रही है.
हाल ही में राजधानी में बढ़ रहे कोविड केसों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार COVID-19 स्थिति पर नजर रख रही है और घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 2 अप्रैल को एक आदेश में कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. दिल्ली में गुरुवार को 325 नए कोविड मामले सामने आए हैं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सकारात्मकता दर 2.39 प्रतिशत थी.