Delhi: क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने का मामला, DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
Shubman Gill News: आईपीएल मैच के दौरान RCB समर्थकों द्वारा क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
Delhi News: एक रोमांचक सफर तय करते हुए आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है लेकिन आईपीएल के अंतिम लीग मैच में जो हुआ वह इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. हम बात कर रहें है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच हुए बेहद रोमाचंक मुकाबला की जिसमें सुभमन गिल की बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. आरसीबी की हार से नाराज टीम के कुछ गैर जिम्मेदार समर्थकों ने क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ-साथ उनकी बहन को लेकर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की.
गिल की बहन को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली महिला आयोग हरकत में आया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए अमर्यादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और दिल्ली पुलिस को 26 मई तक इस मामले से संबंधित कार्रवाई के बारे में सूचित करने को कहा है.
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्वतः इस मामले में संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और कहा है कि ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कहीं से भी स्वीकार नहीं है. किसी भी परिवार के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी आपराधिक कृत्य के दायरे में आती है, इसके अलावा दिल्ली पुलिस को इस मामले में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के कुछ स्क्रीनशॉट को भी इस नोटिस में संलग्न किया गया.
पुलिस को 26 मई तक देनी होगी रिपोर्ट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कहा कि 26 मई तक इस मामले में हुई कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट दी जाए जिसमें एफआईआर की कॉपी, आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी, अगर कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है तो उसके संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी, इसके अलावा अब तक इस मामले की गई पूरी कार्रवाई की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाए. अब देखना होगा कि दिल्ली महिला आयोग के नोटिस के बाद आरोपियों पर दिल्ली पुलिस क्या कड़ा रुख अपनाती है.
यह भी पढ़ें:
Watch: दिल्ली में DTC बस का ब्रेक फेल, आधा दर्जन गाड़ियों को मारी टक्कर, पांच घायल, एक की मौत