Delhi News: दिल्ली क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-2 टीम ने तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया है. बच्चियों के परिजनों ने गुमशुदगी-अपहरण की अलग-अलग एफआईआर भजनपुरा थाने में दर्ज कराई थी. क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर के अलग अलग इलाकों में छापा मारकर बच्चियों को बरामद किया. बच्चियों की बरामदगी होने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने राहत की सांस ली है.
पहला मामला-
भजनपुरा इलाके से 7 नवंबर को 11 साल की लड़की लापता हो गयी थी. परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने 8 नवंबर को मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी. क्राइम ब्रांच ने मोबाइल नंबरों की छानबीन की. बच्ची की तलाश में कई लोकेशन पर दबिश भी दी गयी. हेड कॉन्स्टेबल पूजा कुमारी ने बच्ची के 5 पुस्ता में मौजूदगी की सूचना दी. क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-2 टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया.
दूसरा मामला-
भजनपुरा के गोमरी रोड से 2 नवंबर को 13 साल की लड़की अचानक लापता हो गयी. गुमशुदगी-अपहरण की जानकारी के आधार पर पुलिस ने 3 नवंबर को मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की. सर्च ऑपरेशन के दौरान बच्ची आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मिली. क्राइम ब्रांच ने बच्ची को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया.
तीसरा मामला-
उत्तरी घोंढा से 15 साल की लड़की अचानक लापता हो गयी. काफी तलाश के बाद भी परिजनों को बच्ची नहीं मिली. थक हारकर परिजनों ने 6 नवंबर को भजनपुरा पुलिस से गुहार लगायी. 7 नवंबर को गुमशुदगी-अपहरण की जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. आखिरकार क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-2 टीम ने नाबालिग बच्ची को शास्त्री पार्क के बस स्टैंड से बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद तीनों नाबालिग लड़कियों को भजनपुरा थाने ले आया गया. जांच अधिकारी के सुपुर्द तीनों बच्चियां हैं. मामले की जांच आगे जारी है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में लगेगा इंटरनेशनल व्यापार मेला, चीन-साउथ कोरिया समेत ये देश करेंगे शिरकत