सरकारी अधिकारी बता महिलाओं से करता था शादी, फिर जेवरात और कैश लेकर हो जाता था फरार
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बता कर महिलाओं को अपने झांसे में लेता था. फिर उनसे लूट और ठगी कर फरार हो जाता था.
![सरकारी अधिकारी बता महिलाओं से करता था शादी, फिर जेवरात और कैश लेकर हो जाता था फरार Crime Branch of Delhi Police arrested accused duping 50 womenfor marriage ann सरकारी अधिकारी बता महिलाओं से करता था शादी, फिर जेवरात और कैश लेकर हो जाता था फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/a0ca2792910d0bb6a1fb044eeb4f825f1726820009844694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बता कर महिलाओं को अपने झांसे में लेता था. फिर उनसे कैश, ज्वेलरी आदि कीमती सामानों की ठगी कर फरार हो जाता था.
आरोपी की पहचान मुकीम अयूब खान (36) के तौर पर हुई है. यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला आरोपी दिल्ली के शास्त्री नगर में रहता है और अब तक इसने 50 से भी ज्यादा हाई प्रोफाइल महिलाओं को अपना शिकार बनाया है.
क्राइम ब्रांच पुलिस को थी इसकी तलाश
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि एसीपी सुशील कुमार की देखरेख वाली एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल की इंस्पेक्टर प्रियंका की टीम ने इस शातिर ठग को पकड़ने में कामयाबी पाई है.
टीम लगातार इसके बारे में जानकारियों जुटाने में लगी हुई थी. इसी क्रम में गुप्त सूत्रों से आरोपी के वडोदरा (गुजरात) से दिल्ली आने की सूचना टीम को मिली. इसके बाद उसे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ट्रैप लगाकर दबोच लिया गया.
हाई प्रोफाइल महिलाओं से शादी का झांसा देकर करता था ठगी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कई मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर आकर्षक विवरण और फर्जी आईडी बनाकर शादी के बहाने हाई प्रोफाइल महिलाओं को ठगा है.
उसने खुलासा किया कि वह खुद को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताकर हाई प्रोफाइल अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को शादी के लिए टारगेट करता था. जिन्हें वह, उसकी पत्नी की मृत्यु हो जाने पर बेटी की देखभाल करने में खुद को असमर्थ बता कर उनका भरोसा जीतता था और फिर वह उनके परिवार से मिलकर शादी की बात करता था. जिसके बाद शादी के लिए रिसॉर्ट, मैरिज हॉल और होटल की बुकिंग के बहाने उनसे रुपये ऐंठ लेता था.
एक महिला न्यायिक अधिकारी को भी बनाया अपना शिकार
पुलिस ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि शादी का झांसा देकर एक महिला न्यायिक अधिकारी को भी वह अपना शिकार बना चुका है. इसकी शादी 2014 में हुई थी और इसके तीन बच्चे भी हैं. साल 2020 में इसने गुजरात में एक तलाकशुदा कामकाजी महिला से शादी की और फिर बहाने से उससे 30 हजार रुपये ऐंठ कर वहां से फरार हो गया. वहीं पिछले साल उसने प्रीत विहार में रहने वाली एक विधवा महिला से शादी की थी.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में बिजली कीमतों में बढ़ोतरी पर आतिशी का बड़ा दावा, '4 महीने तक CM रहूंगी और मैं...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)