Sawan 2023: सावन के पहले दिन चांदनी चौक के गौरी-शंकर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
सावन के पहले दिन चांदनी चौक के मशहूर गौड़ी-शंकर मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों के पहूंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. हाथों में भांग,धतूरे, बेल-पत्र, जल और दूध लेकर श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं.

Delhi News: हिन्दू धर्म मे देवों के देव महादेव की पूजा के लिए सावन का महीना बहुत खास होता है. लोगों का मानना है कि सावन (Sawan 2023) महीने में भगवान भोले की पूजा और दर्शन करने से उनकी प्रसन्नता प्राप्त होती है. इस बार का सावन महीने भी बहुत खास है क्योंकि इस बार सावन का पवित्र महीना लगभग दो महीने चलेगा और इसमें 8 सोमवार पड़ेंगे. जो महादेव के भक्तों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. आज से सावन महीने की शुरुआत हुई है, आज सोमवार नहीं होने के बावजूद पहले दिन शिवालयों में भोले की पूजा और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगी है.
महादेव के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
सावन का पहला दिन होने के कारण चांदनी चौक के मशहूर गौरी-शंकर मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों के पहूंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए लगातार भक्तों की भीड़ लगी हुई है. हाथों में भांग, धतूरे, बेल-पत्र, जल और दूध लेकर महादेव का अभिषेक करने के लिए श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं. इस दौरान लगातार मंदिर में महादेव के जयकारे होते रहे.
इस वर्ष लगभग दो महीने का होगा सावन
गौरतलब है कि, इस वर्ष का सावन 58 दिनों का होगा यानी शिवजी की पूजा-पाठ और भक्ति के लिए सावन का महीना तकरीबन दो माह का होगा. 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा. इसी कारण से इस वर्ष सावन का महीना 2 महीने का होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं. इस दौरान 8 सोमवार पड़ेंगे, जिसे महादेव की पूजा के लिए सावन महीने में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.
इस तारीख को पड़ेंगे सोमवार
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार 7 अगस्त
सावन का छठवां सोमवार 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त
कई व्रत-त्योहार भी पड़ेंगे सावन महीने में
इस दौरान कई व्रत-त्योहार भी मनाए जाएंगे. 6 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी, 13 जुलाई को कामिका एकादशी, 15 जुलाई को मासिक शिवरात्रि, 17 जुलाई को श्रावण माह की अमावस्या, 19 अगस्त को हरियाली तीज, 21 अगस्त नाग पंचमी, 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

